इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास की 15 महीने की जंग आखिरकार समाप्त होने वाली है। दोनों ही सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं। मध्यस्थ कतर ने बुधवार को इसकी घोषणा की। इस समझौते को आज इजरायल की कैबिनेट औपचारिक रूप से मंजूरी दे देगी। रविवार से यह प्रक्रिया शुरू होगी जो 42 दिनों तक चलेगा।
समझौते के तहत, हमास इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी बंदियों के बदले बंधकों को रिहा करेगा। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने दोहा में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इसकी पुष्टि की है। यह समझौता मिस्र और कतर द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका के समर्थन से महीनों तक चली रुक-रुक कर बातचीत के बाद हुआ है।
जो बाइडेन ने की पुष्टि
इस समझौते में फिलिस्तीनियों की गाजा में में वापसी, संघर्ष के कारण घायल या बीमार लोगों के लिए यात्रा की सुविधा और गाजा सीमा पर इजरायली बलों की पुनः तैनाती की बात भी कही गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुष्टि की कि रिहा किए जाने वालों में अमेरिकी बंधक भी शामिल है।
बाइडेन ने कहा, 'इस समझौते से गाजा में लड़ाई को रोकने में मदद मिलेगी, फिलिस्तीनी नागरिकों को तत्काल आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान किया जाएगा और 15 महीने से अधिक समय तक कैद में रहने के बाद बंधकों को उनके परिवारों से फिर से मिलाया जाएगा।'
आज होगी महत्वपूर्ण बैठक
इस समझौते में छह हफ्ते का प्रारंभिक युद्धविराम चरण, इजरायली सेना की वापसी, हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई और इजरायल द्वारा पकड़े गए फिलिस्तीनी बंदियों की रिहाई शामिल है। टाइम्स ऑफ इजरायल ने हिब्रू मीडिया के हवाले से बताया कि इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट भी गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे बैठक करेगी, जिसमें युद्ध विराम और बंधक रिहाई समझौते को मंजूरी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून-सुक कैसे हुए गिरफ्तार?
समझौते में क्या लिखा है?
अमेरिका, इजरायल, मिस्र और कतर के वार्ताकारों ने दोहा में इस समझौते को अंतिम रूप दिया जिसके तहत पहले चरण में हमास फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 33 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। यह प्रक्रिया 42 दिनों तक चलेगी। इस चरण के दौरान युद्ध थम जाएगा और इजरायली सेना बफर जोन में चली जाएगी।
तीन चरणों में क्या-क्या?
गाजा के 2.3 मिलियन लोगों में से लगभग 90% लोग विस्थापित हो चुके हैं लेकिन उन्हें क्षेत्र के दक्षिण और उत्तर के बीच स्वतंत्र रूप से घूमने की अनुमति दी जाएगी। दूसरा चरण अधिक व्यापक होगा, जिसमें शेष बंधकों की वापसी और गाजा से इजरायल की पूरी वापसी के साथ-साथ बराबर संख्या में फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई होगी। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू अब तक इस कदम पर सहमत होने से कतरा रहे हैं। हालांकि, इस पर भी वार्ता 16 दिनों के बाद शुरू की जाएगी। तीसरे चरण में मृतक बंधकों और हमास सदस्यों के शवों की अदला-बदली होगी और गाजा के पुनर्निर्माण की योजना शामिल होगी।
7 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुआ था खूनी खेल
7 अक्टूबर 2023 को हमास के नेतृत्व वाले बंदूकधारियों ने अचानक इजारयल पर हमला बोल दिया था जिसमें 1,200 सैनिक और नागरिक मारे गए और 250 से अधिक इजरायली और विदेशी बंधकों का अपहरण कर लिया गया। इसकी जवाबी कार्रवाई में इजरायली बलों ने गाजा पर आक्रमण शुरू किया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गाजा में 46,000 से अधिक मौतें हुई हैं और कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गई। लाखों लोग टेंट और अस्थायी आश्रयों में सर्दी की ठंड झेल रहे हैं।