मध्य पू्र्व में संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को इजरायली सेना ने यमन की राजधानी सना पर बमबारी की। यमन के हूती विद्रोहियों से जुड़े अल मसीरा टीवी ने बताया कि इजरायली सेना ने सना में एक पावर प्लांट और एक ऑइल फैसिलिटी को निशाना बनाया है। इजरायल ने प्रेसिडेंशियल पैलेस को भी निशाना बनाने का दावा किया है। इजरायल का दावा है कि यह पैलेस 'मिलिट्री कॉम्प्लेक्स' में स्थित है।
अल मसीरा ने बताया है कि इजरायली हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए हैं और 86 लोग घायल हो गए।
यह हमला तब हुआ है जब दो दिन पहले ही हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर मिसाइल अटैक करने का दावा किया था। हूतियों का कहना है कि वह इजरायल पर हमला कर उसे गाजा में अपने 'अत्याचार' खत्म करने का दबाव बनाना है।
यह भी पढ़ें-- भारत के पड़ोस में कौन खड़ी कर रहा नई 'फौज', इससे खतरे क्या?
इजरायल ने क्या कहा?
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने इन हमलों को जवाबी कार्रवाई बताया है। इजरायली सेना ने कहा कि यह हमले इसलिए किए गए, क्योंकि हूती आतंकवादियों की तरफ से बार-बार हमले किए जा रहे हैं। इजरायल का दावा है कि हूतियों की तरफ से बार-बार मिसाइल और ड्रोन अटैक किए जा रहे हैं।
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात को हूतियों ने इजरायल पर एक मिसाइल दागी थी। इसे लेकर इजरायल ने दावा किया है कि इसे हवा में ही नष्ट कर दिया गया था।
IDF ने कहा कि उसने सना में हूतियों के 'मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर' पर हमला किया, जिसमें एक मिलिट्री साइट भी है जहां राष्ट्रपति भवन स्थित है। इसके अलावा, असर और हिजाज पावर प्लांट और फ्यूल स्टोरेज फैसिलिटी है। इजरायल का दावा है कि इन सभी का इस्तेमाल हूती आतंकियों की सैन्य गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।
इजरायली सेना का दावा है कि हूती अपने आतंकी मकसदों को पूरा करने के लिए सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें-- फिजी-भारत संबंध: भारतीय मूल से चिढ़, अब दौरा, कहानी सितिवेनी राबुका की
हूतियों ने क्या कहा?
अल मसीरा ने एक हूती सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने इजरायल के हमलों को नाकाम कर दिया।
हालांकि, इजरायली हमले के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें हमले के बाद आग का गोला उठता दिखाई दे रहा है। कुछ लोग चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं।
हूतियों का कहना है कि इजरायल के हमले फिलिस्तीनियों के समर्थन में उनके सैन्य अभियानों को नहीं रोकेंगे। हूती अधिकारी मोहम्मद अल-बुखैती ने कहा, 'यमन के खिलाफ इजरायली हमले हमें गाजा के लिए अपना समर्थन जारी रखने से नहीं रोक सकते, चाहे इसके लिए हमें कितनी भी कुर्बानियां क्यों न देनी पड़े।
'
हूती रक्षा मंत्रालय से जुड़े अबेद अल-थावर ने कहा कि इजरायल की ओर से सैन्य ठिकानों पर हमले करने का दावा 'झूठा' है। उन्होंने कहा कि इजरायल ने सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बमबारी की है। उन्होंने अल-जजीरा से कहा कि जिस राष्ट्रपति भवन पर हमला हुआ है, वह लंबे समय से वीरान पड़ा है।
हूतियों ने इजरायली हमलों को 'वॉर क्राइम' बताया है। उसका कहना है कि इजरायल यमन के नागरिकों को निशाना बना रहा है और राजधानी सना के ऊपर धुएं का गुबार दिखाकर 'नकली जीत' का दिखावा कर रहा है।