इजरायल और ईरान के बीच चल रहा सैन्य संघर्ष अब आम नागरिकों की जिंदगी पर भारी पड रहा है। दक्षिण इजारायल के एक हिस्से पर ईरान ने मिसाइल अटैक किया, जिससे भारी नुकसान पहुंचा है। ईरान ने एक टेक्नोलॉजी पार्क को निशाना बनाया। इसे इजरायली सेना इस्तेमाल करती थी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर धमकी दी है कि वह ईरान के हर न्यूक्लियर प्लांट पर हथियार बरसाएंगे। दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष में अमेरिका ने एक बार फिर दखल देने की कोशिश की है। अमेरिका खुलकर इजरायल के साथ है। अमेरिका का कहना है कि इस जंग में वह शामिल होगा या नहीं, इस पर विचार चल रहा है।
व्हाइट हाउस की ओर से गुरुवार को औपचारिक घोषणा हुई कि अभी ईरान और इजरायल में बातचीत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अगले दो सप्ताह में यह फैसला लेंगे कि अमेरिका इजरायल-ईरान संघर्ष में शामिल होगा या नहीं। ईरान के विदेश मंत्री आज जिनेवा में फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के समकक्षों के साथ मुलाकात करने वाले हैं। यह बैठक तेहरान के परमाणु कार्यक्रम और इजरायल के हमलों को खत्म करने पर केंद्रित होगी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका का वह घातक बम, जिसे इजरायल के कहने पर भी नहीं दाग रहे ट्रंप
आइए जानते हैं दोनों देशों के सैन्य संघर्ष में अब तक क्या-क्या हुआ है-
'इराक के लड़ाके भी जंग में शामिल'
इराक में ईरान समर्थित एक शक्तिशाली मिलिशिया ने धमकी दी है कि यदि ट्रम्प युद्ध में शामिल हुए तो क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमले किए जाएंगे।
'इजरायल के निशाने पर खामेनेई'
बेंजामिन नेतन्याहू ने इशारा किया है वह ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को निशाना बनाने से नहीं चूकेंगे। उन्होंने कहा, 'ईरान में किसी को भी छूट नहीं मिलनी चाहिए। उनके अस्तित्व को इजाजत नहीं दी सकती है।'
यह भी पढ़ें: NPT: अमेरिका परमाणु बम रखे तो ठीक, ईरान पर बवाल, यह भेदभाव क्यों?
अब तक क्या-क्या हुआ है?
- IDF ने ईरान की ओर से हो रहे ड्रोन अटैक को टाल दिया है
- सोराका अस्पताल में भीषण तबाही मची है, कई मरीज घायल हैं
- ईरान, इजरायल पर क्लस्टर बम छोड़ रहा है
- ईरान ने क्लस्टर मुनिशन मिसाइल का भी इस्तेमाल किया है
- डोनाल्ड ट्रम्प यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि इस जंग में अमेरिका शामिल होगा या नहीं
- अमेरिकी एयरलाइंस ने मिडिल-ईस्ट उड़ानें निलंबित कीं