इजरायल-ईरान में खतरनाक हुई जंग, नेतन्याहू बोले- 'कीमत चुकानी होगी'
दुनिया
• TEL AVIV 16 Jun 2025, (अपडेटेड 16 Jun 2025, 7:24 AM IST)
इजरायल और ईरान के बीच हमले बढ़ते जा रहे हैं। ईरान में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इजरायल में भी जबरदस्त तबाही मची है।

ईरान के हमले के बाद इजरायल का मंजर। (Photo Credit: PTI)
इजरायल और ईरान के बीच अघोषित जंग शुरू हो गई है। तीन दिन से दोनों एक-दूसरे पर जबरदस्त तरीके से ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर रहे हैं। ईरान ने दावा किया है कि इजरायली हमलों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायलियों को निशाना बनाने वाले ईरान को 'बहुत भारी कीमत' चुकानी पड़ेगी।
दोनों के बीच 13 जून से संघर्ष चल रहा है। इजरायल ने 13 जून को ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। इसे इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' का नाम दिया था। इसके बाद ईरान ने भी 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' लॉन्च कर इजरायल पर हमला कर दिया।
इजरायल ने दावा किया है कि रविवार को उसने 2,300 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्वी ईरान में माशाद एयरपोर्ट पर हमला किया है। वहीं, ईरान का दावा है कि उसने इजरायल के तीन लड़ाकू विमानों को मार गिराया है और दो पायलटों को बंधक बना लिया है।
यह भी पढ़ें-- आजाद ख्यालों से लेकर कट्टर सोच तक... ईरान की कहानी क्या है?
कितनी खतरनाक हो चुकी है जंग?
इजरायल और ईरान के बीच जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले से शुरू हुई जंग का अंजाम अब आम लोग भुगत रहे हैं। इजरायल और ईरान, दोनों ने ही एक-दूसरे पर नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।
ईरान में लगातार हमले हो रहे हैं और राजधानी तेहरान समेत कई जगहों पर धमाकों की गूंज सुनाई दे रही है। वहीं, इजरायल में भी बार-बार हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं।
Surface-to-air missile launcher in Tehran struck: pic.twitter.com/vTFoO9n2Ak
— Israel Defense Forces (@IDF) June 15, 2025
इजरायल का दावा है कि 13 जून से अब तक ईरानी हमलों में 14 लोग मारे गए हैं और 390 घायल हुए हैं। इजरायल का कहना है कि ईरान ने 270 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं, जिनमें से 22 ने एयर डिफेंस सिस्टम को भेद दिया। कई तस्वीरों और वीडियो में दिख रहा है कि ईरान के हमलों में इजरायल की कई इमारतें तबाह हो गईं हैं।
ईरान की सड़कों पर भी जबरदस्त तबाही का मंजर दिख रहा है। खून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे हैं। मस्जिदों को बॉम्ब शेल्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने बताया कि उप विदेश मंत्री सईद खतीबजादेह ने कहा कि इजरायल ने तेहरान में विदेश मंत्रालय की इमारत पर हमला किया है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें-- दोस्त से दुश्मन तक... इजरायल और ईरान की दुश्मनी की पूरी कहानी

इजरायल का दावा- ईरान के जनरल मारे गए
इजरायल ने लगातार तीसरे दिन भी ईरान पर जबरदस्त बमबारी की। टाइम्स ऑफ इजरायल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इजरायल ने ईरान की एनर्जी साइट्स, रडार सिस्टम और बैलिस्टिक मिसाइलों के ठिकानों पर हमले किए हैं।
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने एक वीडियो जारी कर कहा 'हमारा मकसद अपने अस्तित्व के खतरे को काफी हद तक तबाह करना है, जिसे ईरान सालों से तैयार कर रहा है।'
उन्होंने कहा, 'हमारी एयरफोर्स के पायलट इजरायली क्षेत्र से सैकड़ों किलोमीटर दूर बहुत रिस्क के साथ उड़ान भर रहे हैं और सटीकता के साथ टारगेट पर हमला कर रहे हैं। साथ ही हम अपने इलाकों में फायर करने वाले मिसाइल लॉन्चरों का पता लगा रहे हैं और उन्हें तबाह कर रहे हैं।'
⭕The IAF struck an Iranian refueling aircraft at Mashhad Airport in eastern Iran, approximately 2,300 kilometers from Israel. The IAF is operating to establish aerial superiority over Iranian airspace.
— Israel Defense Forces (@IDF) June 15, 2025
This marks the longest-range strike conducted since the beginning of… pic.twitter.com/DgJt1PFM4B
इजरायल ने ईरान के और जनरलों को मारने का दावा किया है। ईरान ने भी इसकी पुष्टि की है। इजरायली हमलों में ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के इंटेलिजेंस चीफ ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद काजेमी और डिप्टी चीफ हसन मोहकिक की मौत हो गई है। इनके अलावा इंटेलिजेंस ऑफिसर मोहसेन बाघेरी भी मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें-- क्या यह तीसरी जंग की शुरुआत है? इजरायल-ईरान के उलझने की पूरी कहानी
ईरान का दावा- इजरायली हमलों में 224 लोग मारे गए
ईरान ने दावा किया है कि तीन दिन में इजरायली हमलों में 224 लोगों की मौत हो गई है। ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन केरमानपोर ने बताया कि 13 जून से अब तक इजरायली हमलों में 224 लोग मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि इन हमलों में 1,277 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि इजरायली हमलों का शिकार होने वालेो में 90 फीसदी आम नागरिक हैं।
ईरान का दावा है कि इजरायल ने रविवार को दो तेल रिफाइनरियों पर हमला किया है। इसका असर अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर पड़ सकता है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने बताया कि इजरायल ने तेहरान के पास और फारस की खाड़ी के पास तेल रिफाइनरियों पर हमला किया है।
उन्होंने कहा कि अगर इजरायल अपने हमलों को रोकता है तो हम भी उस पर हमला करना बंद कर देंगे।
राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इजरायल का साथ देने पर अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि अगर इजरायल के हमले जारी रहते हैं तो हमारी जवाबी कार्रवाई भी और गंभीर होगी।
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इन हमलों से अमेरिका का कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ईरान न्यूक्लियर डील कर लेता है तो इससे बच सकता है।
यह भी पढ़ें-- ईरान, लेबनान, गाजा, हर तरफ दुश्मन, फिर भी कैसे अजेय है इजरायल?
नेतन्याहू बोले- भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को उन जगहों का दौरा किया, जहां ईरानी हमलों से बहुत नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, 'ईरान को इजरायलियों की हत्या करने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम अपनी पूरी ताकत से उन पर हमला करेंगे।'
नेतन्याहू ने कहा, 'हम अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। सोचिए अगर ईरान के पास इजरायल के शहरों पर गिराने के लिए परमाणु बम होते तो क्या होता? अगर ईरान के पास इस तरह की 20 हजार मिसाइलें होतीं तो क्या होता? यह इजरायल के लिए अस्तित्व का खतरा है। इसलिए हमने अपने बचाव में युद्ध शुरू किया है और हम इसे पूरी ताकत से लड़ रहे हैं। हमार सैनिक, हमारे पायलट ईरान के आसमान पर मंडरा रहे हैं।'
איראן תשלם מחיר יקר מאוד על רצח נשים, ילדים ואזרחים חפים מפשע – וזה יקרה בקרוב.
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) June 15, 2025
אני כאן בזירה יחד עם כוחות ההצלה ופיקוד העורף. בשם עם ישראל – אנו שולחים חיבוק למשפחות ושוב קוראים לכל אזרח: הישמעו להנחיות – זה מציל חיים.
אנחנו במערכה קיומית, מול אויב אכזרי שמתכנן השמדה.
חיילינו… pic.twitter.com/1FNyBC5a7t
इजरायली पीएम ने खुद को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का 'जूनियर पार्टनर' बताया और दावा किया कि ईरान ने ट्रंप और उनकी हत्या की कोशिश की थी। उन्होंने दावा करते हुए कहा, 'ईरान ने मुझे भी मारने की कोशिश की थी लेकिन मैं उनका जूनियर पार्टनर हूं। उन्होंने मेरे बेडरूम की खिड़की पर मिसाइल दागी थी।' उन्होंने दावा किया कि ईरान ने दो बार ट्रंप की हत्या करने की कोशिश की थी।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap