कनाडा की राजनीति में इस समय तनाव बना हुआ है। एक तरफ जस्टिन ट्रूडो ने देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया तो वहीं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार टैरिफ लगाने और दोनों देशों के बीच विलय का प्रस्ताव देन की घमकी दे रहे है। ऐसे में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने ट्रंप को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप के पदभार ग्रहाण करने से केवल एक हफ्ते पहले सिंह ने कहा कि कनाडा कोई बिक्री के लिए नहीं है।
निवर्तमान कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पूर्व सहयोगी जगमीत सिंह ने एक्स पर एक वीडियो में कहा, 'कनाडा देश कोई बिक्री के लिए नहीं है' और कनाडा के लोग देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। मेरे पास डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक संदेश है। हमारा देश बिक्री के लिए नहीं है, न अभी, न कभी।'
'कनाडा पड़ोसियों का समर्थन करता हैं'
कड़े प्रतिशोध की चेतावनी देते हुए, एनडीपी नेता ने कहा, 'मैं देश भर में रहा हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि कनाडाई लोग गर्वित लोग हैं। हमें अपने देश पर गर्व है और हम इसकी रक्षा के लिए पूरी ताकत से लड़ने के लिए तैयार हैं। अभी, जब जंगल में आग लगी हुई है, घर तबाह हो रहे हैं, तो कनाडाई अग्निशामक दल भेजे गए हैं। हम ऐसे ही हैं, हम आगे आते हैं और अपने पड़ोसियों का समर्थन करते हैं।'
'ट्रंप को इसकी कीमत चुकानी होगी'
जगमीत सिंह ने आगे कहा, 'अगर डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि वह हमसे लड़ाई कर सकते हैं, तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। मैंने वचन दिया है कि अगर डोनाल्ड ट्रम्प हम पर टैरिफ लगाते हैं, तो हमें भी उसी तरह से जवाबी टैरिफ लगाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'ट्रंप ने बार-बार धमकी दी है कि अगर ओटावा सीमा सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए और अधिक कदम नहीं उठाता है, तो वह सभी कनाडाई आयातों पर 25% टैरिफ लगाएगा और पड़ोसी देश को संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव दिया है, प्रधानमंत्री ट्रूडो को 'गवर्नर' कहकर उनका मजाक उड़ाया है।'
कनाडा US पर जवाबी टैरिफ लगाने की बना रहा योजना
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि कैबिनेट मंत्री इस बात पर चर्चा करेंगे कि अगर नया अमेरिकी प्रशासन कनाडा से आयात पर टैरिफ लगाता है तो वे कैसे जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हम राष्ट्रपति-चुनाव ट्रम्प की ओर से संभावित टैरिफ के खिलाफ जवाबी उपायों के बारे में बात करेंगे और हम तैयार रहेंगे।'