डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया। कारण- भारत रूस से तेल खरीद रहा है। भारत पर सजा के तौर पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जा रहा है। इन सबके बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार जैक सुलिवन ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान के साथ अपने परिवार की व्यापारिक सौदों के कारण भारत से अपने संबंधों की बलि दी है। उन्होंने इसे ट्रंप की विदेश नीति का वह हिस्सा बताया जिसके बारे में सबसे कम बात की जा रही है।
बाइडन सरकार में रहें पूर्व NSA जैक सुलिवन यूट्यूब चैनल पर एक प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे थे। सुलिवन ने कहा, 'दशकों से अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए काम किया है। एक ऐसा देश जिसके साथ हमें तकनीकी, टैलेंट, इकॉनोमी और चीन के साथ रणनीतिक झुकाव का मुकाबला करने के लिए एकजुट होना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा कि, 'पाकिस्तान के साथ ट्रंप परिवार के बिजनेस करने की इच्छा के कारण, भारत के साथ संबंधों को दरकिनार कर दिया गया है। भारत और अमेरिकी साझेदारी के मूल हितों की पूर्ति में यह एक बहुत बड़ा झटका है।'
यह भी पढ़ें- ट्रंप बोले- भारत ने किया जीरो टैरिफ का ऑफर, लेकिन अब देर हो चुकी है
पाकिस्तान के साथ ट्रंप के संबंध
पहलगाम हमले के कुछ दिनों बाद ही डोनाल्ड ट्रंप के परिवार की वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल ने पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल के साथ एक समझौता हुआ था। इसके साथ ही ट्रंप के परिवार और करीबियों को अपनी नई क्रिप्टो काउंसिल में भी शामिल किया। ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है जबकि पाकिस्तान पर केवल 19 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 26 अप्रैल को पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल की शुरूआत की थी। इसका मकसद साउथ एशिया को क्रिप्टो का हब बनाना था। पाकिस्तान ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी नामांकित कर चुका है।
यह भी पढ़ें- मोदी-जिनपिंग-पुतिन की दोस्ती देख बोले बोल्टन- 'ट्रंप ने पानी फेर दिया'
अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है। ट्रंप का दावा है कि यह व्यापार घाटे और रूसी तेल खरीदने के कारण ऐसा किया गया है। सुलिवन समेत कई विशेषज्ञ इसे नई दिल्ली के बजाय इस्लामाबाद का पक्ष लेने वाले रवैये के परिणामस्वरूप देखते हैं। जेफरीज और द न्यू यॉर्क टाइम्स ने सार्वजनिक किया है कि चार दिनों तक चले भारत-पाक युद्ध में मध्यस्थता पर ट्रंप के झूठ को भारत द्वारा उजागर करने से ही अमेरिकी राष्ट्रपति भड़के थे।