logo

ट्रेंडिंग:

'कुछ नहीं बदलेगा, कश्मीर हमारा ही रहेगा', UNGA में भारत का पाक को जवाब

एक बार फिर से पाकिस्तान ने वैश्विक मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाया और एक बार फिर भारत ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने दो टूक कहा है कि कश्मीर हमेशा भारत का था और आगे भी रहेगा।

P Harish india at un

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश, Photo Credit: P Harish X Handle

संयुक्त राष्ट्र या अन्य कोई वैश्विक मंच हो और पाकिस्तान वहां कश्मीर का मुद्दा न उठाए ऐसा कम ही होता है। एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मंच पर पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया तो भारत ने उसे करार जवाब दिया है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान की आदत हो गई लेकिन बार-बार ऐसा करने से न तो उनका दावा सही हो जाता है और न ही सीमा पार से होने वाली उनकी आतंकी गतिविधियां सही साबित हो जाती हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि पी हरीश ने एक बार फिर दोहराया कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और हमेशा भारत का ही हिस्सा रहेगा, पाकिस्तान की इन कोशिशों से स्थिति बदलने वाली नहीं है। इससे पहले UNGA के मंच पर पाकिस्तान की पूर्व विदेश सचिव तहमीना जंजुआ ने अपने भाषण में जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया था।

 

अक्सर यह देखा गया है कि वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान किसी भी सूरत में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को जरूर उठा देता है। भारत ने हर बार उसके दावे या किसी भी चर्चा को यह कहकर खारिज किया है कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न अंग है और इस क्षेत्र का प्रबंधन उसका आंतरिक मसला है, ऐसे में इसकी चर्चा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कोई दूसरा देश नहीं कर सकता है। भारत ने हर बार पाकिस्तान को सलाह भी दी है कि वह भारत के आंतरिक मामलों में बोलने के बजाय अपनी जमीन पर हो रही आतंकी गतिविधियों को रोकने पर ध्यान दे।

 

यह भी पढ़ें- US वीजा हुआ रद्द तो खुद हुई सेल्फ डिपोर्ट, कौन हैं रंजनी श्रीनिवासन?

 


क्या बोले पी हरीश?

 

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी हरीश ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। बता दें कि इंटरनेशनल डे टू कॉम्बैट इस्लामोफोबिया के संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक अनौपचारिक मीटिंग हो रही थी। इसी दौरान पाकिस्तान की ओर से कश्मीर का मुद्दा उठाया गया। इस पर पी हरीश ने कहा, 'जैसा कि इनकी आदत है, पाकिस्तान की पूर्व विदेश सचिव ने भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का गैरजरूरी जिक्र किया। बार-बार उसकी चर्चा करने से न तो इनका दावा सच हो जाएगा और न ही सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों को जस्टिफाई किया जा सकेगा।'

 

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स को लाने चल पड़ा SpaceX का मिशन, समझिए क्या है प्लान

 

उन्होंने आगे कहा, 'इस देश की धर्मान्ध मानसिकता और कट्टरता के रिकॉर्ड के बारे में सबको पता है। इस तरह की कोशिशें जम्मू-कश्मीर की हकीकत नहीं बदलने वाली हैं। वह हमेशा भारत का हिस्सा था, है और आगे भी रहेगा।' पी हरीश ने ये बातें पाकिस्तान की तहमीना जंजुआ के भाषण के बाद कहीं क्योंकि उन्होंने अपने भाषण में कश्मीर का जिक्र किया था।

 

धार्मिक सहिष्णुता के मुद्दे पर पी हरीश ने कहा, 'हमने यह देखा है कि पिछले कुछ समय में धर्मस्थलों और धार्मिक समुदायों से जुड़ी जगहों को निशाना बनाया जा रहा है और वहां हिंसा के मामले बढ़े हैं। इसे तभी रोका जा सकता है जब सभी सदस्य देश हर धर्म को एक समान समझने के सिद्धांत पर चलें और इसी के हिसाब से प्रतिबद्धता दिखाते हुए ऐक्शन भी लें। सभी देश अपने नागरिकों को एक समान समझें और ऐसी नीतियों को बढ़ावा न दें जिनसे धार्मिक आधार पर भेदभाव हो।'

 

Related Topic:#United Nations

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap