logo

ट्रेंडिंग:

मांगा की भविष्यवाणी, लोगों में डर, परेशानी में जापान का टूरिजम सेक्टर

जापान में पिछले दो हफ्तों में एक हजार से ज्यादा भूकंप आ चुके हैं। मांगा कॉमिक बुक में 5 जुलाई को जापान में भारी तबाही की बात कही गई है।

Representational Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

जापान में पिछले दो हफ्तों में 1,000 से ज्यादा भूकंप आए हैं। इन भूकंपों ने लोगों को डरा दिया है, खासकर क्योंकि मांगा नाम की एक मशहूर कॉमिक बुक ने आज, 5 जुलाई 2025 को किसी बड़ी आपदा की भविष्यवाणी की है। इस डर के कारण जापान में पर्यटन भी कम हो गया है।

 

जापान के टोकारा द्वीप समूह, जहां करीब 700 लोग रहते हैं, में सबसे ज्यादा भूकंप महसूस किए गए हैं। इन द्वीपों पर अस्पतालों की कमी है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है। अकुसेकी द्वीप से लोग और पर्यटक नावों के जरिए सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप से पहले समुद्र से एक जोरदार 'गरजने' की आवाज आती है, जो बहुत डरावनी है।

 

यह भी पढ़ेंः भूकंप के झटके में टूटी दीवार, पाकिस्तान की जेल से भाग गए 216 कैदी

 

एक स्थानीय निवासी, इसामु साकामोटो ने कहा, 'भूकंप शुरू होने से पहले नीचे से झटका लगता है, फिर घर हिलने लगता है। यह बहुत डरावना है। रात को सोना भी मुश्किल हो गया है।' हालांकि, अभी तक इन भूकंपों से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है या सुनामी की चेतावनी नहीं आई है। जापान की मौसम एजेंसी के निदेशक अयाताका एबिता ने कहा, 'हमारे पास अभी इतनी तकनीक नहीं है कि हम भूकंप का सही समय, जगह या तीव्रता बता सकें।' सरकार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की सलाह दी है।

मांगा की भविष्यवाणी  

मांगा जापान की एक बहुत लोकप्रिय कॉमिक बुक है। कई लोग मानते हैं कि इसने पहले भी आपदाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी। साल 2011 में आए 9.0 तीव्रता के भूकंप और सुनामी, जिसमें करीब 20,000 लोग मारे गए थे, की भविष्यवाणी मांगा की 1999 की पहली किताब में होने का दावा किया जाता है।  

 

इस बार भी मांगा की नई किताब में 5 जुलाई 2025 को किसी बड़ी आपदा की बात कही गई है। इस डर से लोग घबराए हुए हैं। हालांकि, मांगा की लेखिका रयो तात्सुकी ने कहा, 'मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं।' उन्होंने ऐसी अटकलों को खारिज किया है।

 

यह भी पढ़ेंः जापान में गहराया चावल संकट! घबराहट में खरीदारी क्यों कर रहे लोग?

पर्यटन पर असर  

जापान में इस साल अप्रैल में रिकॉर्ड 39 लाख पर्यटक आए थे, लेकिन अब पर्यटन में भारी कमी देखी जा रही है। खासकर हॉन्गकॉन्ग से आने वाले पर्यटकों की संख्या में 11% की कमी आई है। कई उड़ानें भी रद्द हो गई हैं, क्योंकि लोग मांगा की भविष्यवाणी से डर रहे हैं।  

 

जापान सरकार और वैज्ञानिक लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। भूकंप का खतरा बना हुआ है, लेकिन मांगा की भविष्यवाणी को लेकर डरने की जरूरत नहीं है।

Related Topic:#Japan#Earthquake

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap