logo

ट्रेंडिंग:

कुछ होता है तो मैं राष्ट्रपति का पद संभालने को तैयार हूं: जेडी वैंस

अगर कुछ होता है तो अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस राष्ट्रपति का पद संभालने को तैयार हैं। हालांकि उन्होंने ट्रंप के अच्छे स्वास्थ्य की बात कही है और उम्मीद जताई वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

Donald Trump and JD Vance.

डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वैंस। (Photo Credit: X/@JDVance)

अमेरिका के सबसे युवा उपराष्ट्रपतियों में शामिल जेडी वैंस ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर कोई त्रासदी होती है तो वह राष्ट्रपति का पद संभालने को तैयार हैं। जेडी वैंस ने नेशनल गार्ड की तैनाती और फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त करने के फैसले पर ट्रंप का बचाव किया। वहीं फरवरी महीने में ओवल ऑफिस में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ हुई बहस पर अफसोस भी जताया। 

 

यूएसए टुडे के साथ इंटरव्यू में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने कहा कि मेरी मौजूदा भूमिका ने मुझे देश के सर्वोच्च पद को संभालने के लिए तैयार किया है। हालांकि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के अच्छे स्वास्थ्य की तारीफ की और इस बात की उम्मीद जताई कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। वैंस ने कहा, 'भगवान न करे कि कोई भयानक त्रासदी हो। मैं पिछले 200 दिनों में जो ट्रेनिंग हासिल की है, उससे बेहतर प्रशिक्षण के बारे में नहीं सोच सकता।' बता दें कि अगस्त के शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप ने भी वैंस को अपने MAGA अभियान का संभावित उत्तराधिकारी बताया था।

 

यह भी पढ़ें: 'बाढ़ के साथ भारत से लाशें भी आ रहीं', ख्वाजा आसिफ का बेतुका दावा

 

जेडी वैंस को 2028 के चुनाव का संभावित उम्मीदवार बताया जा रहा है। वैंस ने कहा कि अभी मैं और मेरी पत्नी उषा का काम पर फोकस है। अगर बाद में कोई रास्ता खुलता है तो उस वक्त इसका हल निकाल लेंगे।  ट्रंप प्रशासन के 7 महीने पूरे होने पर 27 अगस्त को जेडी वैंस ने यूएसए टुडे को इंटरव्यू दिया था। 

 

यूक्रेन पर रूस का कब्जा हम नहीं चाहते: वैंस

फरवरी महीने में डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में झगड़े को पूरी दुनिया ने देखा है। अब वैंस ने इस घटना पर अफसोस जताया। उन्होंने आगे कहा कि कुछ असहमतियों के बावजूद ट्रंप प्रशासन शांति सुनिश्चित करने के अपने लक्ष्य पर ज़लेंस्की के साथ काफी हद तक एकजुट है। निश्चित तौर पर हम यूक्रेन की अखंडता की रक्षा करना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि रूस पूरे देश पर कब्जा कर ले।

 

नेशनल गार्ड की तैनाती पर क्या बोले वैंस?

जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने लॉस एंजिल्स, वाशिगटन और डीसी में नेशनल गार्ड की तैनाती की तो अमेरिका में एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया। अब जेडी वैंस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के पास अन्य शहरों में अपराध को रोकने के लिए नेशनल गार्ड तैनात करने का कानूनी अधिकार है। मगर प्रशासन स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर काम करना चाहता है। वैंस का कहना है कि शहरों में नेशनल गार्ड की तैनीत अनिश्चित समय की खातिर नहीं होगी।

 

यह भी पढ़ें: पुतिन से किम जोंग तक आएंगे; 3 सितंबर को चीन में क्या होने वाला है?

लिसा कुक पर ट्रंप के फैसले का बचाव

फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त करने के मामले में वैंस ने ट्रंप का बचाव किया और उस दावे को खारिज किया जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति के पास स्वतंत्र बोर्ड के सदस्यों को हटाने का कानूनी अधिकार नहीं है। वैंस ने कहा कि यह कहना बेतुका है कि अमेरिका के राष्ट्रपति के पास यह फैसला लेने की ताकत नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि हम नौकरशाहों को मौद्रिक नीति और ब्याज दरों पर उन लोगों की सलाह के बिना फैसला लेने की अनुमति देंगे, जिन्हें अमेरिका की जनता ने सेवा की खातिर चुना है।

 

Related Topic:#JD Vance

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap