logo

ट्रेंडिंग:

'No Space For Bezos', वेनिस में जेफ बेजोस-लॉरेन की शादी का विरोध क्यों

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज इस महीने शादी करने जा रहे हैं। इनकी शादी इटली के वेनिस शहर में होने वाली है। हालांकि, इस शादी का विरोध भी खूब हो रहा है।

Jeff Bezos and Lauren Sanchez

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज। (Photo Credit: Social Media)

अमेजन के मालिक जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज शादी करने जा रहे हैं। शादी की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है लेकिन वेडिंग प्रोग्राम 24 से 26 जून तय किया गया है। उनकी शादी इटली के वेनिस शहर में होने वाली है। हालांकि, उनकी शादी को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। उनका मानना है कि इससे वर्ल्ड हेरिटेज साइट को नुकसान पहुंच सकता है।


जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज 2018 से साथ में हैं। बेजोस की पहली पत्नी मैकेंजी स्कॉट थीं। बेजोस और मैकेंजी 1993 से 2019 तक साथ रहे। बाद में अनबन के चलते दोनों में तलाक हो गया था। लंबे समय तक डेट करने के बाद जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज ने मई 2023 में सगाई कर ली थी।


सगाई के दो साल बाद अब जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज शादी करने जा रहे हैं। इटली के वेनिस शहर में दोनों की शादी का प्रोग्राम तीन दिन तक चलेगा। इस शादी में दुनिया की मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। हालांकि, वेनिस में इस शादी का विरोध हो रहा है। वेनिस में कई जगहों पर पोस्टर लगे हैं, जिनपर लिखा है- 'No Space For Bezos'। कुछ बिल्डिंग में ऐसे पोस्टर भी लगे हैं, जिनपर सिर्फ 'Bezos' लिखा है और इस पर क्रॉस का निशान बनाया है। 

 

यह भी पढ़ें-- दोस्त से दुश्मन तक... इजरायल और ईरान की दुश्मनी की पूरी कहानी

वेनिस में बेजोस की शादी का विरोध

वेनिस में बेजोस की शादी का जबरदस्त विरोध हो रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शादी का विरोध करने वालों में शामिल फेडरिक टोनिनेलो का कहना है कि शादी का वेन्यू मिसेरिकोर्डिया हो सकता है, जो पहले एक चैरिटी था लेकिन अब इवेंट हॉल बन गया है।


टोनिनिलो ने कहा कि बेजोस कभी भी शादी के वेन्यू तक नहीं पहुंच पाएंगे। उन्होंने कहा, 'हम सड़कों पर खड़े हो जाएंगे। नहरों को बोट और लाइफसेवर से ब्लॉक कर देंगे।'

 


एक और प्रदर्शनकारी ना हाबी स्टेला फाई ने कहा, 'हमारे पास एक करोड़ डॉलर की शादी में रुकावट डालने का मौका है चलिए करते हैं।'


मोरियन लेबोरेटोरियो ऑक्यूपेटो नाम के संगठन ने इंस्टाग्राम अकाउंट ने पोस्टर और बैनर की फुटेज शेयर की है, जिसमें सैन जॉर्ज के बेल टॉवर पर एक बैनर लटका दिख रहा है। इस पोस्ट में लिखा है, 'हमने बेल टॉवर पर एक बड़ा बैनर लगा दिया है ताकि बेजोस और उनके दोस्त समझ सकें कि उनका स्वागत नहीं है, न तो वेनिस में और न ही कहीं और।'

 

यह भी पढ़ें-- ईरान, लेबनान, गाजा, हर तरफ दुश्मन, फिर भी कैसे अजेय है इजरायल?

मगर शादी का विरोध क्यों?

इस शादी के विरोध का कारण अमीर और गरीब के बीच की खाई को माना जा रहा है। वेनिस के लोगों का मानना है कि यह शादी अमीरों की शानो-शौकत दिखाने का तरीका है, जबकि आम लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। 


मोरियन लेबोरेटोरियो ऑक्यूपेटो ने लिखा, 'चलिए हम उनके लिए पार्टी करते हैं, ताकि उन्हें समझ आए कि हम अरबपतियों के टेबल से गिरे टुकड़ों को उठाने के लिए नहीं हैं।'


वेनिस के लोग इस शादी का विरोध इसलिए भी कर रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इससे उनके रोजमर्रा के जीवन पर असर पड़ सकता है। बेजोस और सांचेज की शादी गर्मियों में हो रही है और यह वह समय है जब इटली में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब लोगों का दावा है कि इस लग्जरी शादी में अरबपति शामिल होंगे और इससे वेनिस के पर्यावरण पर भी असर पड़ेगा।


एक सोशल मीडिया पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'अमीरों की प्राइवेट पार्टियों और उनके गंदे पैसों के लिए कोई जगह नहीं है।'

Related Topic:#Jeff Bezos

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap