logo

ट्रेंडिंग:

अब एप्सटीन के भाई ने सुनाए डोनाल्ड ट्रंप के किस्से, फिर बढ़ेगी मुसीबत?

डोनाल्ड ट्रंप लगातार कोशिश कर रहे हैं कि उनका नाम किसी तरह से यौन अपराधी एपस्टीन से न जुड़े। इस बीच एप्सटीन के भाई ने ट्रंप और अपने भाई की दोस्ती के किस्से सुनाए हैं।

donald trump

डोनाल्ड ट्रंप, File Photo Credit: PTI

कुख्यात यौन अपराधी रहे जेफरी एप्सटीन से नजदीकियां रखने के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार घिरते जा रहे हैं। एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप शासन पर दबाव बन रहा है कि वह 'एप्सटीन फाइल्स' को जारी करे। दूसरी तरफ, जेफरी एप्सटीन के भाई मार्क एप्सटीन ने अमेरिकी मीडिया हाउस CNN को एप्सटीन और ट्रंप की की दोस्ती के बारे में जानकारी दी है। एप्सटीन के भाई ने जिस तरह की बातें बताई हैं वे डोनाल्ड ट्रंप को और मुश्किल में डाल सकती हैं।

 

CNN की रिपोर्टर ने जेफरी एप्सटीन के भाई मार्क एप्सटीन से पूछा था कि ट्रंप और उनके भाई की दोस्ती के बारे में वह क्या जानते हैं। इस पर मार्क ने कहा, 'वे दोनों काफी करीब थे, वे अच्छे दोस्त थे।' दरअसल, जेफरी एप्सटीन यौन अपराधी था, जो अपनी पार्टियों में गैर कानूनी यौन संबंधों के लिए कुख्यात था। 

 

हाल ही में अमेरिकी मीडिया हाउस वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें आरोप था कि ट्रंप की जेफरी एप्सटीन से अच्छी दोस्ती थी और ट्रंप ने जेफरी एप्सटीन के 50वें जन्मदिन पर उन्हें कुछ लेटर लिखे थे। इसी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्रंप ने एप्सटीन के लिए एक महिला का आपत्तिजनक स्केच भी बनाया था। वॉल स्ट्रीट जर्नल के इस दावे के बाद विरोधियों ने ट्रंप पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। इसके बाद ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया है।

 

 

यह भी पढ़ें: बढ़ गई भारतीय पासपोर्ट की ताकत, अब 59 देशों में वीजा फ्री एंट्री

 

एप्सटीन के भाई ने क्या-क्या बताया ?

मार्क ने बताया, '90 के दशक में ट्रंप, एप्सटीन के ऑफिस में खूब दिखा करते थे। ट्रंप ने कई बार एप्सटीन के प्लेन का इस्तेमाल किया था।' मार्क ने ट्रंप और एप्सटीन की दोस्ती का एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया, '1999 की बात है, मेरे भाई ने मुझे बताया कि उनकी डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात हुई। इस दौरान एप्सटीन ने ट्रंप से पूछा- तुम इतनी विवाहित महिलाओं के साथ क्यों संबंध बनाते हो? इस पर ट्रंप ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया- क्योंकि ऐसा करना गलत है।'

 

इतना ही नहीं मार्क ने बताया कि एक बार जब वह अपने भाई और ट्रंप के साथ ट्रैवल कर रहे थे। तब एप्सटीन ने फिर से ट्रंप से वही सवाल किया। ट्रंप ने फिर वही जवाब दिया। ट्रंप और एप्सटीन की दोस्ती पर मार्क कहते हैं, 'आप इस तरह की बातें किसी भी पहचान वाले शख्स से नहीं कर लेते। इसके लिए आपको दोस्त होना जरूरी है।' 

 

 

यह भी पढ़ें: कारोबार से लेकर निवेश तक; भारत और UK के रिश्तों की कहानी

 

कौन था जेफरी एप्सटीन?

 न्यूयॉर्क में पैदा हुआ जेफरी एप्सटीन टीचर से एक निवेशक बना था। 1982 में उसने अपनी कंपनी शुरू की और धीरे-धीरे अमेरिका की बड़ी राजनीतिक और बॉलीवुड की हस्तियों के बीच पहचान बना ली। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जैसे लोग एप्सटीन के साथ दिखा करते थे।

 

साल 2000 आते-आते एप्सटीन के पास बड़े-बड़े बंगले और प्राइवेट जेट थे। न सिर्फ अमेरिका बल्कि ब्रिटेन की कई बड़ी हस्तियां उसकी पार्टियों में जाती थी। साल 2005 में एप्सटीन को लेकर बड़ा आरोप लगा और उसकी पार्टियों का पर्दाफाश हुआ। 14 साल की एक लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया कि एप्सटीन ने उनकी 14 साल की लड़की का यौन शोषण किया।

 

जब पुलिस ने एप्सटीन के घर पर छापेमारी की तो वहां कई सारी लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं। हालांकि, एप्सटीन को इस अपराध के बदले केवल 18 महीने की सजा मिली लेकिन उसकी मुश्किलें यहां खत्म नहीं हुई। कई महिलाओं ने एप्सटीन पर आरोप यौन संबंधों में धकेले जाने के आरोप लगाए। 2010 में एप्सटीन ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के बेटे प्रिंस एंड्रयू के साथ देखा गया था। इसे लेकर काफी विवाद हुआ। 

 

एक महिला ने आरोप लगाए कि जब वह 17 साल की थी तब एप्सटीन ने उसे प्रिंस एंड्रयू के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था। 2017 में जब 'मी टू मूवमेंट' चला तो एप्सटीन के खिलाफ कई महिलाएं सामने आईं। 2019 में एप्सटीन को न्यूयॉर्क में गिरफ्तार कर लिया गया।

 

हालांकि, ट्रायल होने से पहले ही 10 अगस्त 2019 को उसने आत्महत्या कर ली। अब डोनाल्ड ट्रंप पर जेफरी एप्सटीन के अपराधों से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने का दबाव डाला जा रहा है। दबाव डालने वालों में खुद चुनाव के दौरान उनके प्रचार करने वाले एलन मस्क भी हैं। 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap