अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप युग लौट आया है। 4 साल बाद डोनाल्ड ट्रंप फिर राष्ट्रपति बन गए हैं। सोमवार को ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद ट्रंप व्हाइट हाउस में बने ओवल ऑफिस गए। यही राष्ट्रपति का आधिकारिक दफ्तर होगा, जहां से वो सरकार चलाएंगे। ओवल ऑफिस की डेस्क में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप के लिए एक खत छोड़ा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी पुष्टि की है।
बाइडेन ने ट्रंप के लिए छोड़ा खत
ओवल ऑफिस में आने के बाद ट्रंप ने पुष्टि की है कि बाइडेन ने उनके लिए खत छोड़ा है। ओवल ऑफिस में जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या बाइडेन ने आपके लिए कोई खत छोड़ा है? इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता।'
इसके बाद ट्रंप ने डेस्क की दराजें खोलीं, जिसमें उन्हें बाइडेन का खत मिला। इस खत पर '47' लिखा था। 47 इसलिए, क्योंकि ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं। ट्रंप ने बाइडेन के इस खत को मीडिया को दिखाते हुए कहा, 'शायद हम सभी को इसे साथ में पढ़ना चाहिए।'
हालांकि, ट्रंप ने बाद में कहा कि वो इस खत में लिखी बात को सार्वजनिक करेंगे या नहीं, इसका फैसला वो इसे निजी तौर पर पढ़ने के बाद लेंगे।
ये भी पढ़ें-- शपथ लेने के मिनटों बाद ही डोनाल्ड ट्रंप पर क्यों दायर हुआ मुकदमा?
क्या है खत छोड़ने की परंपरा?
अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति की ओर से नए राष्ट्रपति के लिए खत छोड़ने की पुरानी परंपरा है। इसकी शुरुआत 1989 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने की थी। तब उन्होंने अपने उत्तराधिकारी जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश के लिए हाथ से लिखा हुआ खत छोड़ा था। इस खत में रीगन ने मजाकिया अंदाज में बुश से कहा था, 'तुर्की को अपने आप पर हावी न होने दें। मैं हमारे गुरुवार के लंच को मिस करूंगा।'
उसके बाद से ही खत छोड़ने की ये परंपरा चली आ रही है। 1993 में जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश ने बिल क्लिंटन को लिखे खत में कहा था, 'आपकी सफलता हमारे देश की सफलता है। मैंने आपके लिए कड़ी मेहनत की है।'
ये भी पढ़ें-- बाइडेन के 78 फैसले रद्द, शपथ लेते ही ट्रंप ने क्या-क्या किया?
ट्रंप ने बाइडेन के लिए छोड़ी थी चिट्ठी
2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद ट्रंप और बाइडेन के बीच रिश्ते बहुत बिगड़ गए थे। ट्रंप ने भी परंपरा के मुताबिक बाइडेन के लिए ओवल ऑफिस में खत छोड़ा था। हालांकि, इस खत में उन्होंने क्या लिखा था, इस बारे में अब तक कुछ सार्वजनिक नहीं हुआ है।
ओवल ऑफिस छोड़ते समय ट्रंप ने बाइडेन को जो खत लिखा था, उसकी थोड़ी सी जानकारी एक टीवी इंटरव्यू में सामने आई थी। ट्रंप ने इसे एक अच्छा नोट बताते हुए कहा था कि उन्होंने इसे लिखने में बहुत समय लिया था।