logo

ट्रेंडिंग:

शपथ से पहले ट्रंप को गच्चा दे गए बाइडन! एक फैसले से सबको चौंकाया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपना कार्यकाल खत्म होने से कुछ घंटों पहले बड़ा फैसला लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप को गच्चा दे दिया है।

US President Joe Biden

जो बाइडन। Photo Credit- PTI

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ लेने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपना कार्यकाल खत्म होने से कुछ घंटों पहले बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है। बाइडन ने डॉक्टर एंथनी फौसी और सेवानिवृत्त जनरल मार्क मिली और हाउस कमेटी के सदस्यों को माफ कर दिया है। जो बाइडन ने राष्ट्रपति की शक्तियों का इस्तेमाल करके अंतिम घंटों में यह बड़ा फैसला लिया।

 

दरअसल, जनरल मार्क मिली ने 6 जनवरी को कैपिटल हमले की जांच की थी। यह फैसला अमेरिका की सत्ता में आने वाले ट्रंप प्रशासन की तरफ से 'बदला' लेने से बचने के लिए किया गया है। डॉ. एंथनी फाउची कोविड-19 महामारी के दौरान जो बाइडन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार थे। वहीं, जनरल मार्क मिल्ली संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के पूर्व अध्यक्ष हैं। 

 

क्या बोले बाइडन?

 

बाइडन ने एक बयान में कहा, 'इन अधिकारियों ने अमेरिका की सेवा सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ की है। ये लोग अनुचित और राजनीति से प्रेरित केस का भागीदार बनने के लायक नहीं हैं।' उन्होंने कहा, 'ये असाधारण परिस्थितियां हैं और ऐसा नहीं हो सकता कि मैं अपनी अंतर आत्मा कुछ ना करूं।'

 

प्रतिशोध लेने की बात कहते रहे हैं ट्रंप

 

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने की बात करते रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने विरोधियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की भी धमकी दी है। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप सोमवार (20 जनवरी) को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं।

 

कोविड-19 महामारी के दौरान अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप देश के राष्ट्रपति थे। इसी समय डॉक्टर एंथनी फौसी कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई का चेहरा बन गए थे, लेकिन फौसी ने ट्रंप प्रशासन की कोविड के दौरान कमियों को उजागर किया था। डॉक्टर एंथनी फौसी के कोविड को लेकर किए गए खुलासों के बाद डोनाल्ड ट्रंप के उपर सवालों की बरसात हो गई थी। 

 

'ट्रंप पूरी तरह से फासीवादी'

 

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ट्रंप के कबीरी एलन मस्क भी बार-बार फौसी पर केस चलाने की मांग करते रहे हैं। वहीं, जनरल मार्क मिली ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष थे। उन्होंने सार्वजनिक रूप से एक पत्रकार से कहा था कि ट्रंप पूरी तरह से फासीवादी और अमेरिका के लिए सबसे खतरनाक व्यक्ति हैं।

 

ट्रंप फौसी और मिली को लेकर अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर कह चुके हैं कि 'पहले के समय में इसकी सज़ा मौत होती थी!'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap