बैंक ऑफ इंगलैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी को कनाडा का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। वह निवर्तमान कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे। नए पीएम के नाम की घोषणा के बाद सोमवार को ट्रूडो ने अंतिम बार अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने भविष्य की ओर देखते हुए पिछले एक दशक में लिबरल पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया। लिबरल लीडरशिप कन्वेंशन में अपने भाषण के दौरान ट्रूडो ने अपने कार्यकाल पर गर्व किया।
ट्रूडो ने कहा, 'मुझे गलत मत समझिए, पिछले 10 सालों में हमने जो कुछ किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। लेकिन आज की रात एक पार्टी के रूप में, एक देश के रूप में हमारे भविष्य के बारे में है।' बता दें कि ट्रूडो ने इसी साल जनवरी में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी कौन हैं? ऐसे जीती PM की रेस
'जब भी हमें लड़ना होगा, हम लड़ेंगे'
ट्रूडो ने कनाडा को मजबूत बनाए रखने की जिम्मेदारी की बात कीं और कहा कि चुनौतियों के बावजूद कनाडाई अपने मूल्यों पर खड़ी उतरती हैं। फ्रेंच और इंगलिश भाषा में दिए अपने भाषण में ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों पर भी बात की और कहा, 'हम एक ऐसा देश हैं जो जब भी हमें लड़ना होगा, हम लड़ेंगे।'
अपने समर्थकों के लिए क्या बोले ट्रूडो
ट्रूडो ने अपने समर्थकों से एक्टिव बने रहने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'आपके देश को शायद पहले से कहीं ज्यादा आपकी जरूरत है। उदारवादी इस पल का सामना करेंगे।' उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता होती है। इसके लिए साहस, बलिदान, उम्मीद और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। हमें पिछले 10 वर्षों में हासिल की गई सभी महान चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इसके बजाय हमें अगले 10 वर्षों और आने वाले दशकों में और भी अधिक हासिल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।'
यह भी पढे़ं: बंधकों को छुड़ाने का नया दांव, इजरायल ने गाज़ा में बंद की बिजली सप्लाई
2013 का दौर किया याद
ट्रूडो ने वर्ष 2013 का दौर याद किया जब उन्होंने नेता के रूप में कार्यभार संभाला था। उन्होंने कहा, 'आप हमें बाहर करने की कोशिश करते हैं, तब हम लिबरल अपनी असली ताकत दिखाते हैं। मंच पर उन्होंने दो लोगों एडम स्कॉटी और केटी टेलफोर्ड का भी जिक्र किया। बता दें कि एडम ट्रूडो के लंबे समय से फोटोग्राफर और केटी चीफ ऑफ स्टाफ रह चुके हैं। स्कॉटी और टेलफोर्ड 10 से अधिक सालों तक ट्रूडो के लाथ रहे हैं।