मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चत्रथ के नए कैफे 'कप्स कैफे' पर रविवार रात को हमला हुआ। पुलिस का मानना है कि यह हमला खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े लड्डी गैंग ने किया। 'कप्स कैफे' का हाल ही में उद्घाटन हुआ था। इसका सुंदर गुलाबी-सफेद इंटीरियर, फूलों की सजावट और खास कॉफी-डेजर्ट मेनू ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। लेकिन रविवार रात को कैफे पर हमला हुआ, जिसमें इसे काफी नुकसान पहुंचा। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
कनाडाई पुलिस इस हमले की जांच कर रही है और इसमें जर्मनी में रहने वाले बीकेआई के आतंकी हरजीत सिंह उर्फ लड्डी की भूमिका की जांच हो रही है। लड्डी भारत में कई आतंकी गतिविधियों में वांछित है और भारतीय खुफिया एजेंसियां उसे खतरनाक मानती हैं। लड्डी और उसके साथी कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू पर 13 अप्रैल, 2024 को पंजाब के नंगल में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता प्रभाकर की हत्या की साजिश रचने और हथियार सप्लाई करने का आरोप है।
लड्डी पर ईनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लड्डी की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। 2023 में पंजाब पुलिस ने लुधियाना में बीकेआई के एक गुट का पर्दाफाश किया था, जो लड्डी से जुड़ा था। इस गुट के चार सदस्यों को शिव सेना नेताओं के घरों पर पेट्रोल बम फेंकने के लिए गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस को शक है कि यह हमला भारतीय मूल के बिजनेस, खासकर मशहूर हस्तियों से जुड़े लोगों को निशाना बनाने की साजिश का हिस्सा हो सकता है। जांचकर्ता यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या शर्मा परिवार को हमले से पहले धमकी या उगाही का सामना करना पड़ा था।