कनाडा स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में दूसरी बार फायरिंग का मामला सामने आया है। एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर हमले की जिम्मेदारी ली गई है। इस बीच इंटरनेट पर फायरिंग का वीडियो भी वायरल है। कनाडाई मीडिया के मुताबिक कपिल शर्मा के कैफे पर एक महीने में दूसरी बार फायरिंग की गई है। पहली बार 10 जुलाई को हमला हुआ था। इस मामले में अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस बीच दूसरी घटना से कैफे में सनसनी फैल गई।
कनाडा के सरे में 85 एवेन्यू और स्कॉट रोड पर कपिल शर्मा का कैफे है। यहां गुरुवार की सुबह दूसरी बार फायरिंग हुई है। कैफे की खिड़कियां टूट गई हैं और गोलियों के छह निशान मिले हैं। कथित सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मगर अभी तक कनाडा की पुलिस ने इस संबंध में कुछ नहीं बोली है। फायरिंग मामले की जांच जारी है।
एक वायरल वीडियो में ताबड़तोड़ गोलियां चलने की आवाज आ रही है। पुलिस इसकी भी जांच में जुटी है। बता दें कि 10 जुलाई के हमले की जिम्मेदारी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। वह आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। भारत सरकार ने इस संगठन पर बैन लगा रखा है।
यह भी पढ़ें: 'अगर धमकाने वाले को...', भारत पर टैरिफ के बाद ट्रंप पर भड़का चीन
'जल्द मुंबई में करेंगे अगली कार्रवाई'
गोल्डी ढिल्लों के नाम से वायरल पोस्ट में लिखा, 'सत श्री अकाल। सभी भाइयों को राम-राम। आज सरे स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में जो फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है। हमने इसको कॉल की थी। मगर इसको रिंग नहीं सुनाई पड़ी तो कार्रवाई करनी पड़ी। अगर अब रिंग नहीं सुनेगा तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में करेंगे।'
यह भी पढ़ें: राघव ने साक्षी को जड़ा थप्पड़? वीडियो वायरल हुआ तो आई दोनों की सफाई
10 जुलाई की घटना के ठीक 10 दिन बाद कनाडा स्थित कपिल शर्मा का कैफे दोबारा खुला था। 19 जुलाई को कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'कल खुल रहा है। हमें आपकी बहुत याद आई और हम आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए सचमुच आभारी हैं। हार्दिक धन्यवाद के साथ हम अपने दरवाज़ दोबारा खोल रहे हैं। आपका गर्मजोशी से स्वागत है।'