पहलगाम अटैक को लेकर जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा दावा किया है। ख्वाजा आसिफ का दावा है कि भारत LoC पर किसी भी पॉइंट पर सैन्य हमला कर सकता है।
ख्वाजा आसिफ का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के सूचना मंत्री अतातुल्लाह तरार ने भी दावा किया था कि भारत पाकिस्तान पर सैन्य हमला करने की तैयारी कर रहा है।
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल थे। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें-- बैन के बावजूद तेल बेच ले रहा रूस, क्या है 'ग्रे फ्लीट' की पूरी कहानी?
क्या बोले ख्वाजा आसिफ?
अब ख्वाजा आसिफ ने दावा करते हुए कहा, 'ऐसी खबरें हैं कि भारत LoC पर किसी भी पॉइंट पर हमला कर सकता है। अगर ऐसा किया तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।'
ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम अटैक की अंतर्राष्ट्रीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, 'अगर ऐसी जांच होती है तो साफ हो जाएगा कि इस हमले में भारत खुद या कोई अंदरुनी गुट शामिल था या नहीं और भारत के निराधार आरोपों का सच भी बाहर आ जाएगा।'
यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान ही नहीं, 191 देशों को कर्ज देता है IMF, कहां से आता है पैसा?
पाकिस्तानी आर्मी चीफ की धमकी
इससे पहले सोमवार को पाकिस्तानी आर्मी के चीफ जनरल असीम मुनीर ने धमकाते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान की संप्रभुता या अखंडता को खतरा हुआ तो 'पूरी सैन्य ताकत' के साथ इसका जवाब दिया जाएगा। जनरल मुनीर ने कहा, 'पाकिस्तान शांति चाहता है लेकिन अगर संप्रभुता और अखंडता का उल्लंघन होता है तो देश और अपने लोगों की भलाई के लिए पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।'
यह भी पढ़ें-- लोन पर कितनी निर्भर है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था? डेटा से समझें
भारत और पाकिस्तान में बढ़ रहा तनाव
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर उतना ही बढ़ गया है, जितना 2019 में पुलवामा अटैक के बाद बढ़ गया था।
22 अप्रैल को हुए पहलगाम अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया है। भारत ने 1960 में हुई सिंधु जल संधि को भी रोक दिया है। इससे पाकिस्तान और बौखला गया है। सिंधु जल संधि रोके जाने से पाकिस्तानी नेता बार-बार भारत को धमका रहे हैं। पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का कहना है कि सिंधु दरिया में या तो पानी बहेगा या उनका खून बहेगा।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साफ कर चुके हैं कि हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा था कि आतंकियों और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने सेना को भी खुली छूट दे दी है। इस बीच 7 मई को गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है।