logo

ट्रेंडिंग:

लिंडा याकारिनो ने छोड़ा मस्क का साथ, X के CEO पद से दिया इस्तीफा

लिंडा याकारिनो ने एक्स के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ महीने पहले मस्क ने एक्स को अपनी एआई कंपनी xAI को बेच दिया था इसके बाद लिंडा की भूमिका को लेकर सवाल भी उठ रहे थे।

लिंडा याकारिनो । Photo Credit: X/ @Chicago1Ray

लिंडा याकारिनो । Photo Credit: X/ @Chicago1Ray

लिंडा याकारिनो ने एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। यह खबर तब आई जब एक दिन पहले कंपनी के चैटबॉट ग्रोक ने लोगों के सवालों के जवाब में यहूदी-विरोधी बातें फैलानी शुरू कीं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि लिंडा का इस्तीफा और यह घटना आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं।

 

लिंडा का यह कदम तब आया है जब कुछ महीने पहले एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी X को अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को बेच दिया था। इस वजह से दोनों कंपनियां औपचारिक रूप से एक साथ जुड़ गईं, लेकिन लिंडा की नई कंपनी में भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे थे।

 

यह भी पढ़ेंः रॉयटर्स का अकाउंट बंद करने के बाद X ने मीडिया की पाबंदी पर जताई चिंता

लिंडा के किया पोस्ट

लिंडा ने X प्लेटफॉर्म पर अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘मैं एलन मस्क की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपनी बात कहने की आजादी दी, कंपनी को फिर से मजबूत करने और X को 'एवरीथिंग ऐप' में बदलने की जिम्मेदारी दी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अब X, xAI के साथ एक नई दुनिया में प्रवेश कर रहा है और मैं आप सभी का समर्थन करूंगी क्योंकि आप दुनिया को बदल रहे हैं।’ एलन मस्क ने लिंडा के पोस्ट का जवाब देते हुए संक्षेप में कहा, ‘आपके योगदान के लिए धन्यवाद।’

मुश्किल भरा कार्यकाल

पहले NBC Universal में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव रहीं लिंडा याकारिनो ने जून 2023 में X (तब इसे ट्विटर कहा जाता था) के सीईओ का पद संभाला था। यह वह समय था जब मस्क ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदा था। लिंडा को कंपनी के विज्ञापन के बिजनेस को ठीक करने की जिम्मेदारी दी गई थी, क्योंकि मस्क के विवादित बयानों और प्लेटफॉर्म में बदलावों से कई ब्रांड्स नाराज हो गए थे।

 

लेकिन उनके कार्यकाल में कई बार विवादों का सामना करना पड़ा। X पर यहूदी-विरोधी और अन्य नफरत फैलाने वाले कॉन्टेंट, अंतरराष्ट्रीय संघर्षों के बारे में गलत दावे और नाज़ी समर्थक कॉन्टेंट के साथ विज्ञापनों के दिखने की वजह से कई ब्रांड्स ने अपने विज्ञापनों को वापस ले लिया। इसके जवाब में लिंडा ने एक ऐड इंडस्ट्री ग्रुप, ग्लोबल अलायंस फॉर रिस्पॉन्सिबल मीडिया, पर मुकदमा दायर किया और इसे X के खिलाफ साजिश करार दिया। इस मुकदमे के बाद वह ग्रुप बंद हो गया।

 

मस्क के X को खरीदने के बाद से कंपनी को ब्लूस्काई और मेटा के थ्रेड्स जैसे नए कॉम्पटीटर्स का भी सामना करना पड़ा।

 

यह भी पढ़ेंः नेतन्याहू से शहबाज तक, कई ने किया नॉमिनेट; ट्रंप को नोबेल मिल जाएगा?

मस्क के साथ चुनौतियां

लिंडा के कार्यकाल में उनकी शक्ति और प्रभाव को लेकर भी सवाल उठे। मस्क ने कहा कि वह कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी हैं और प्रोडक्ट व तकनीकी टीमों का नेतृत्व करते हैं, लेकिन उनके विवादित बयान और नीतिगत फैसले अक्सर लिंडा को मुश्किल में डाल देते थे।

 

लिंडा का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब मस्क की कंपनियां, खासकर टेस्ला, मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में टेस्ला में कई बड़े अधिकारियों ने भी कंपनी छोड़ी है।

 

Related Topic:#Elon Musk

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap