रूस के सुदूर कमचटका प्रायद्वीप में बुधवार देर रात एक बड़े भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट ने हड़कंप मचा दिया। यूरेशिया का सबसे ऊंचा और सक्रिय ज्वालामुखी, क्ल्यूचेव्स्कॉय, एक शक्तिशाली 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद फट पड़ा। इस भूकंप ने पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी।
रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, यह भूकंप 1952 के बाद इस क्षेत्र में आया सबसे ताकतवर भूकंप था। यह समुद्र के नीचे केवल 19.3 किलोमीटर की गहराई पर आया, और इसका केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कमचट्स्की शहर से 119 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। इस शहर में 1,60,000 से ज्यादा लोग रहते हैं।
यह भी पढ़ेंः रूस में जोरदार भूकंप, 8.8 रही तीव्रता; US-जापान में सुनामी का अलर्ट
जोरदार विस्फोट भी हुआ
भूकंप के कुछ घंटों बाद ही क्ल्यूचेव्स्कॉय ज्वालामुखी सक्रिय हो गया। रूसी विज्ञान अकादमी की यूनाइटेड जियोफिजिकल सर्विस के मुताबिक, ज्वालामुखी के पश्चिमी ढलान पर गर्म लावा बहने लगा। इसके साथ ही जोरदार विस्फोट और दूर तक दिखने वाली आग की चमक देखी गई। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस क्षेत्र में भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियों का यह क्रम असामान्य नहीं है, क्योंकि यह क्षेत्र भूगर्भीय रूप से बहुत अस्थिर है।
रूसी विज्ञान अकादमी ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा, 'पश्चिमी ढलान पर गर्म लावा का बहाव देखा जा रहा है। ज्वालामुखी के ऊपर तेज चमक और विस्फोट हो रहे हैं।'
यह भी पढ़ें-- मदद के बदले खनिज! यूक्रेन के बाद अब अमेरिका की नजर कांगो पर
लोगों में दहशत फैल गई
भूकंप सुबह होने से पहले आया, जिसने इमारतों को हिलाकर लोगों में दहशत फैला दी। पेट्रोपावलोव्स्क-कमचट्स्की के 25 वर्षीय निवासी यारोस्लाव ने बताया, 'ऐसा लग रहा था कि दीवारें किसी भी पल गिर जाएंगी। कम से कम तीन मिनट तक लगातार झटके महसूस हुए।'