इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। इस संघर्ष के बीच इजरायल ने दावा किया था कि हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद सिनवार की इजरायली हमलों में मौत हो गई है। हालांकि, इजरायल के इस दावे की हमास ने पुष्टि नहीं की थी लेकिन अब महीनों बाद हमास ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनके सैन्य प्रमुख मोहम्मद सिनवार की मौत हो गई है। बता दें कि इजरायल ने मई में हमास पर जो हमले किए थे उन्हीं हमलों में मोहम्मद सिनवार की भी मौत हो गई थी और अब इस बात की पुष्टि हमास ने भी कर दी है।
हमास ने मोहम्मद सिनवार की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उन्होंने सैन्य अधिकारियों के साथ मोहम्मद सिनवार की तस्वीर भी जारी की। हमास ने तस्वीरें जारी करने के साथ ही इन सभी को शहीद भी बताया है। माना जा रहा है कि अब इज अल-दीन हद्दाद हमास की मिलिट्री विंग का नेतृत्व कर सकता है। वह अभी उत्तरी गाजा में मिलट्री ऑपरेशन चला रहा है। मोहम्मद सिनवार की मौत को हमास ने पहली बार सार्वजनिक किया है।
यह भी पढ़ेंः चीन में PM मोदी: पुतिन-जिनपिंग के साथ होगी मीटिंग; उठा सकते ये मुद्दे
कौन थे मोहम्मद सिनवार?
मोहम्मद सिनवार पूर्व हमास चीफ और इजरायल के मोस्ट वांटेड याह्या सिनवार का छोटा भाई था। माना जाता है कि याह्या सिनवार 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हुए बर्बर हमलों के मास्टरमाइंड में से एक था। 2024 में इजरायली हमलों में याह्या सिनवार की मौत हो गई थी। इसके बाद उनके छोटे भाई मोहम्मद सिनवार के हाथ में कमान आई। वह गाजा के सैन्य प्रमुख बन गए। इसके साथ ही जुलाई 2024 से उन्होंने इज्ज अल-दीन अल-कासम ब्रिगेड के कमांडर के रूप में भी काम किया।
पर्दे के पीछे करता था काम
मोहम्मद सिनवार के बारे में कहा जाता है कि वह पर्दे के पीछे रहकर काम करना पसंद करते थे। उनके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी थी। मोहम्मद सिनवार ने कथित तौर पर 2006 में इजराइली सैनिक गिलाद शालिट के अपहरण में भी अहम भूमिका निभाई थी। गिलाद शालिट को 2011 तक बंदी रखा गया था। इसके बाद उसे फिलिस्तीनी कैदियों के बदले छोड़ दिया गया था। इन कैदियों में याह्या सिनवार भी शामिल था। मोहम्मद सिनवार पर कई बार इजरायल की तरफ से हमले भी हुए लेकिन वह हर बार बच निकलते थे।
यह भी पढ़ें: क्या है IEEPA, जिस पर घिरे ट्रंप? अब खतरे में उनकी टैरिफ नीति
मई में हुई थी मौत
इसी साल मई में इजरायल ने मोहम्मद सिनवार समेत गाजा के बड़े सैन्य अधिकारियों को मारने के लिए एक ऑपरेशन चलाया। इन हमलों के बाद इजरायल की सेना ने दावा किया था कि उसने हमास आतंकी मोहम्मद सिनवार का शव दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल के नीचे एक सुरंग में से ढूंढ़कर उसकी पहचान कर ली है। आईडीएफ के अनुसार आतंकी सिनवार 13 मई को हवाई हमले में मारा गया था।
इस हमले के बाद हमास की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने 28 लोगों की मौत की पुष्टि की थी लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कि इनमें मोहम्मद सिनवार भी शामिल था।