म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटकों ने वहां की धरती को हिला दिया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इससे भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। प्राकृतिक आपदा में म्यांमार में 20 लोगों की मौत हो गई है और 81 लोग मलबों के निचे दबे हुए हैं।
थाईलैंड 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप
भूकंप का दायरा सिर्फ म्यांमार तक सीमित नहीं है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी शुक्रवार को 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप से पूरे शहर की इमारतें हिल गईं और लोग डरे हुए अपने घरों से बाहर निकल आए। थाईलैंड में तीन लोगों की मौत हो गई है।
भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर
शुरुआती खबरों के मुताबिक, जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र पड़ोसी म्यांमा में था। भूकंप से जान-माल के किसी नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
सोशल मीडिया पर आ रही वीडियो और फोटो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बड़ी-बड़ी इमारतें सेकेंडों में धराशीयी हो गईं। इमारतों के मलबे ज़मीदोज़ दिखाई दे रहे हैं। कुछ वीडियो में दिखाई दिया है कि लोग इमारतों के मलबों से लोगों को निकाल रहे हैं। इन मंजरों को देखते के बाद लगता है कि समय बितने के साथ में म्यामांर और थाइलैंड में जान-माल का नुकसान हो सकता है।
इमरजेंसी नंबर जारी किया गया
बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास ने थाईलैंड में भारतीय नागरिकों के लिए एक इमरजेंसी नंबर +66 618819218 जारी किया है। लोग इस नंबर पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं।
भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा है कि बैंकॉक और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद, दूतावास थाईलैंड के अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेशन करके स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अब तक किसी भी भारतीय नागरिक से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। बैंकॉक में भारतीय दूतावास और चियांग माई में वाणिज्य दूतावास के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।