logo

ट्रेंडिंग:

ISS पर पहुंचा नासा का क्रू-10 मिशन, सुनीता और विल्मोर की वापसी कब?

नासा का क्रू-10 मिशन अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर पहुंचा। लाइव टेलीविजन पर सुनीता और विल्मोर खुशी में दिखे और दल को गले लगाया।

Nasa crew reaches space station

सुनीता और विल्मोर, Photo Credit: PTI

9 महीने से अंतरिक्ष में मौजूद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जल्द ही धरती पर वापसी होने वाली हैं। नासा का क्रू-10 मिशन अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर पहुंच चुका है। टीम ने रविवार की सुबह ISS पर सफलतापूर्वक डॉक किया। 

 

चार सदस्यीय क्रू-10 टीम में नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेसकोव शामिल हैं। क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यात्रियों को लाइव टेलीविजन पर सुनीता और विल्मोर को गले लगाते हुए देखा गया।

 

यह भी पढे़ं: सुनीता विलियम्स को पृथ्वी पर आने पर क्या दिक्कतें हो सकती हैं? जानें

क्या करेगी क्रू-10 टीम?

बता दें कि क्रू-10 टीम अगले कई दिन आईएसएस के अनुकूल होने और विलियम्स और विल्मोर की जिम्मेदारियों को संभालने में बिताएगी। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को कुछ ही समय के बाद पृथ्वी पर लौटने की उम्मीद थी लेकिन उनके वापसी कैप्सूल में तकनीकी देरी के कारण वह लगभग नौ महीने तक कक्षा में ही रहे।

 

 

सुनीता और विल्मोर को मिलेगी राहत

क्रू-10 टीम के आने से विलियम्स और विल्मोर को बड़ी राहत मिली है। इस हफ्ते के अंत में स्पेसएक्स कैप्सूल में सवार होकर दोनों के पृथ्वी पर लौटने की उम्मीद हैं।

 

क्रू ड्रैगन की सफल डॉकिंग और ड्यूटी सौंपने के साथ ही नासा और उसके अंतरराष्ट्रीय साझेदार फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के मिशन को पूरा करने पर फोकस रहे हैं। क्रू-10 टीम आईएसएस पर अपना काम जारी रखेगी, जबकि विलियम्स और विल्मोर की घर वापसी की तैयारियां चल रही हैं।

 

यह भी पढे़ं: सुनीता विलियम्स को लाने चल पड़ा SpaceX का मिशन, समझिए क्या है प्लान

6 महीने तक रहेगा नया दल

बता दें कि ISS में नया दल अगले 6 महीने तक रहेगा और कई अहम वैज्ञानिक अनुसंधानों में योगदान देगा। दूसरी ओर सुनीता और विल्मोर की लंबी यात्रा खत्म होने वाली है और वह जल्द ही अपनों के बीच होंगे। 

Related Topic:#Sunita Williams#NASA

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap