logo

ट्रेंडिंग:

भारत को चुनावी फंडिंग नहीं देता अमेरिका, फिर बेनकाब ट्रंप का झूठ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने झूठा दावा किया था कि भारत में चुनाव कराने के लिए अमेरिका फंड देता है। विदेश मंत्रालय ने उनके इस बयान को खारिज किया है।

Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। (Photo Credit: White House)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलेपमेंट (USAID) पर कहा था कि इसकी वजह से भारत को भी लाभ मिलता है। उन्होंने दावा किया था कि अमेरिका ने भारत के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी, 182 करोड़ की फंडिंग दी थी। डोनाल्ड ट्रम्प के बयानों के बाद भारत में बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग भी छिड़ी थी। अब विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी फंडिंग पर अपना रुख साफ किया है। अब अमेरिकी दूतावास ने खुद कहा है कि उन्हें न तो ऐसा कोई फंड मिला था, न ही उन्होंने किसी को दिया है। 

विदेश मंत्रालय ने राज्यसभा में कहा है कि 20 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रम्प ने एक आदेश के तहत USAID और अमेरिका के दूसरे विदेशी सहायता कार्यक्रमों की समीक्षा शुरू की। इस आदेश के तहत USAID की 83 फीसदी योजनाएं बंद कर दी गईं। करीब 5200 योजनाएं अमेरिका की पूर्ववर्ती सरकारें चला रही थीं, जिन्हें एक सिरे से डोनाल्ड ट्रम्प ने रोक दिया। 

1 जुलाई 2025 से USAID की गतिविधियां पूरी तरह बंद कर दी गईं। पूरी तरह से इसे 2 सितंबर 2025 तक रोक दिया जाएगा। USAID के 94 फीसदी स्टाफ अब हटाए जा चुके हैं। जो काम बचे हैं, उन्हें निपटाने की जिम्मेदारी अमेरिकी सरकार ने विदेश मंत्रालय के ग्लोबल हेल्थ सिक्योरिटी ब्यूरो को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: USAID इंडिया की पूर्व प्रमुख वीना रेड्डी पर हंगामे की पूरी कहानी

डोनाल्ड ट्रम्प का फर्जी दावा क्या था? 

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि भारत में मतदाता जागरूकता पर USAID दिया जाता है। 16 फरवरी 2025 को अमेरिका के DOGE ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि USAID ने भारत में मतदाता जागरूकता के लिए 21 मिलियन डॉलर सहित वैश्विक स्तर पर 486 मिलियन डॉलर की फंडिंग रद्द की। इसके जवाब में 28 फरवरी 2025 को भारत के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी दूतावास से पिछले 10 साल में भारत में USAID की सभी परियोजनाओं और उनसे जुड़े NGO और साझेदारों का ब्यौरा मांग लिया।

यह भी पढ़ें: USAID बंद करने पर क्यों भारतीय मूल के CEO ने दी एलन मस्क को चुनौती!

ट्रम्प के दावों की पोल खोल गया अमेरिकी दूतावास

2 जुलाई 2025 को अमेरिकी दूतावास ने 2014 से 2024 तक की USAID फंडिंग का ब्यौरा साझा किया। ब्यौरे में परियोजनाओं का मकसद और उपलब्धियों का जिक्र किया गया। दूतावास ने साफ तौर पर कहा कि साल 2014-2024 के दौरान भारत में मतदाता जागरूकता के लिए 21 मिलियन डॉलर की कोई फंडिंग नहीं दी गई, न ही ऐसी कोई गतिविधि की गई।  

यह भी पढ़ें: करोडों की फंडिंग, ट्रम्प के बयान, भारत में शोर, USAID की इनसाइड स्टोरी

USAID पर भारत के लिए ट्रम्प का प्लान क्या?

29 जुलाई 2025 को अमेरिकी दूतावास ने बताया कि भारत में USAID की सभी गतिविधियां 15 अगस्त 2025 तक बंद हो जाएंगी। 11 अगस्त 2025 को दूतावास ने भारत सरकार को सूचित किया कि भारत के साथ सात साझेदारी समझौते भी 15 अगस्त 2025 से समाप्त हो जाएंगे।  

USAID है क्या, काम क्या करता है?

USAID भारत सरकार, गैर-सरकारी संगठनों (NGOs), निजी कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ मिलकर काम करता है जिससे सतत विकास और समृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके। USAID 100 देशों के लिए जारी होता है। वैश्विक स्वास्थ्य, वैश्विक स्थिरता, मानवीय मदद महिलाओं के विकास के लिए इससे मिलने वाली राशि खर्च होती है।  

Related Topic:#Donald Trump#USAID

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap