पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यावहारिक प्रशिक्षण (Optional Practical Training) कार्यक्रम एक जीवनरेखा की तरह काम करता है। इसी की बदौलत छात्र अमेरिका में सालों तक पढ़ाई करने के बाद वहीं नौकरी करते हैं। यह अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्रों (F-1 वीजा वाले) को उनकी पढ़ाई से संबंधित काम का वास्तविक अनुभव प्राप्त करने का अवसर देता है। OPT के जरिए ही छात्रों को अपनी डिग्री पूरी करने के बाद अमेरिका में रहने और काम करने की अनुमति मिलती है।
मगर, आज OPT खतरे में है, जिससे हजारों छात्रों का अमेरिका में पढ़ाई करने का सपना टूट सकता है। OPT को खत्म करने, इसमें नए पेरोल टैक्स लगाने और इसके नियमों को कड़ा करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसकी वजह से बाहरी छात्रों के लिए अनिश्चितता पैदा हो गई है।
यह भी पढ़ें: निशाने पर रूस, सजा भारत को, JD वेंस ने बताई ट्रंप के टैरिफ की कहानी
OPT से क्या होता है?
OPT के तहत सबसे ज्यादा भारतीय छात्र अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। मगर, इसमें हो रहे बदलावों से भारतीय छात्रों को काफी नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। अगर, स्थिति में बदलाव नहीं होता तो भारतीय छात्र के साथ-साथ अन्य देशों के भी विदेशों में पढ़ाई के इच्छुक छात्र कनाडा, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों का रुख कर सकते हैं।
OPT वैश्विक स्तर पर क्यों जरूरी है?
OPT, F-1 वीजा धारकों के लिए एक कार्य अथॉरिटाइजेशन प्रोग्राम है, जो छात्रों की पढ़ाई के क्षेत्र से संबंधित है। इससे छात्रों को अमेरिका में काम करने की अनुमति मिलती है। इससे छात्रों ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई के दौरान या उसके बाद 12 महीने का काम करने की अनुमति मिलती है। इसके अलावा STEM से ग्रेजुएश करने वाले छात्रों के लिए अतिरिक्त 24 महीने अमेरिका में काम करने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: एक छाते ने कैसे मचा दिया हड़कंप? US की यूनिवर्सिटी में क्या हुआ
हमेशा से आकर्षण का प्रमुख केंद्र
बता दें कि OPT अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए हमेशा से एक प्रमुख आकर्षण रहा है। OPT के जरिए इन्हीं छात्रों ने अकेले 2024 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 40 बिलियन डॉलर का योगदान दिया है। हाल के अनुमानों के मुताबिक, 200,000 से भी ज्यादा छात्र सालाना OPT का इस्तेमाल करते हैं। इसमे से ज्यादातर छात्र भारत, चीन, दक्षिण कोरिया और ब्राजील से आते हैं। इन छात्रों के लिए, OPT वैकल्पिक नहीं है बल्कि यह उनके लिए करियर की संभावनाओं की तलाश और पैसा कमाने के लिए जरूरी है।