पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान को दोषी ठहराया है। भारत सरकार ने पाक के ऊपर व्यापार से लेकर पानी तक पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस बीच दो दिन की चुप्पी के बाद पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक की। इस बैठक में पाकितान ने भी भारत को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए हैं। पाकिस्तान ने कहा है कि वह वाघा बॉर्डर और भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करेगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगुवाई में हुई। बैठक में पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि को रद्द करने के भारत के फैसले को अस्वीकार कर दिया और कहा कि यह नहीं पाकिस्तान के 240 मिलियन लोगों की जीवन रेखा है।
यह भी पढ़ें: 'आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी', पहलगाम पर बोले मोदी
क्या बोला पाकिस्तान का पीएमओ?
पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा माहौल और क्षेत्रीय स्थिति, खासकर पहलगाम हमले के मद्देनजर चर्चा की गई है। बयान में कहा गया, 'पर्यटकों की जान जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए समिति ने 23 अप्रैल 2025 को भारत के कड़े फैसलों की समीक्षा की और उन्हें एकतरफा, अन्यायपूर्ण, राजनीति से प्रेरित, बेहद गैरजिम्मेदाराना और कानूनी योग्यता से रहित बताया।'
पाकिस्तान ने क्या-क्या फैसले लिए?
- पाकिस्तान ने कहा है कि वह सिंधु नदी जल समझौते को निलंबित किए जाने को खारिज करता है। उसका कहना है कि यह समझौता पाकिस्तान के 24 करोड़ लोगों के लिए बेहद जरूरी है और वह हर हाल में इसकी रक्षा करेगा। पाकिस्तान का कहना है कि इस समझौते का उल्लंघन करके अगर पानी को रोकने या डायवर्ट करने की कोशिश की गई है तो इसे 'ऐक्ट ऑफ वॉर' माना जाएगा और पाकिस्तान अपनी पूरी ताकत से इसका जवाब देगा।
- खुद को जिम्मेदार ठहराए जाने के भारत के फैसले पर पाकिस्तान ने कहा है कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय नियमों को अपने मन से उल्लंघऩ कर रहा है, ऐसे में पाकिस्तान भी अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके शिमला समझौते समेत सभी द्विपक्षीय समझौतों को तब तक के लिए निलंबित करेगा जब तक भारत हर घटना के लिए उसे जिम्मेदार ठहराना बंद नहीं कर देता।
- भारत से होने वाली सभी कारोबार निलंबित किए जाते हैं। साथ ही, ऐसे कारोबार भी निलंबित होंगे जो भारत किसी तीसरे देश से पाकिस्तान के जरिए करता है।
- भारत की सभी एयरलाइनंस के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएगा।
- इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय हाई कमीशन में मौजूद लोगों की संख्या को घटाकर 30 किया जाएगा। यह 30 अप्रैल 2025 से लागू होगा।
- भारतीय सेना के लोगों और सलाहकारों को इस्लामाबाद में पर्सोना नॉन ग्रेटा (अवांछित व्यक्ति) माना जाता है। उन्हें कहा गया है कि वे 30 अप्रैल 2025 से पहले-पहले पाकिस्तान छोड़ दें।
वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द
पाकिस्तान ने SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारतीय नागरिकों को दिए गए वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। हालांकि, इसमें सिख तीर्थ यात्रियों को छूट दी गई है। जो भारतीय इस तरह का वीजा लेकर पाकिस्तान में हैं उन्हें 48 घंटे में पाकिस्तान छोड़ने के लिए कहा गया गहै।
पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से वाघा ब़र्डर को बंद करेगा और वहां से होने वाली आवाजाही पूरी तरह से रोकी जाएघी। जो लोग इस रास्ते से भारत आए हैं वे 30 अप्रैल 2025 तक लौट सकते हैं।