logo

ट्रेंडिंग:

'अपनी नाकामी का ठीकरा पड़ोसी पर फोड़ने की आदत', PAK पर भारत का तंज

अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान अब फंस गया है। भारत ने भी जमकर लताड़ लगाई है। भारत ने कहा है कि अपनी नाकामी का ठीकरा पड़ोसियों पर फोड़ने की पाकिस्तान की पुरानी आदत है।

shehbaz sharif

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ। (Photo Credit: Social Media)

आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई बताकर अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक करने पर भारत ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा की है। भारत ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि अपनी नाकामी का ठीकरा पड़ोसियों पर फोड़ने की पाकिस्तान की पुरानी आदत है।


पाकिस्तान ने कुछ हफ्ते पहले ही अफगानिस्ता में एयरस्ट्राइक की थी। पाकिस्तान ने इसे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई बताया था। पाकिस्तान के इस हवाई हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

भारत ने क्या कहा?

अफगानिस्तान पर हुई इस एयरस्ट्राइक पर भारत ने पाकिस्तान की निंदा की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'हम निर्दोष लोगों पर किसी भी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं। अपनी अंदरूनी नाकामी के लिए अपने पड़ोसियों को दोषी ठहराना पाकिस्तान की पुरानी आदत है।'

 

एयरस्ट्राइक में 51 लोग मारे गए थे

पाकिस्तान ने 25-26 दिसंबर की रात को अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी। ये एयरस्ट्राइक अफगानिस्तान के पाक्तिका प्रांत में हुई थी। तालिबान सरकार में उप प्रवक्ता हमदुल्लाह फितरत ने इस हमले में 51 लोगों के मारे जाने का दावा किया था। मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। जबकि, पाकिस्तान का कहना था कि ये हमला आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर की गई थी।

पाकिस्तान और TTP में तनातनी?

पाकिस्तान और TTP में तनातनी चलती रहती है। 15 अगस्त 2021 को तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद पाकिस्तान तालिबान भी एक्टिव हो गया। वैसे तो दोनों अलग-अलग हैं, लेकिन दोनों के मकसद एक ही हैं। TTP भी पाकिस्तान को एक इस्लामिक राष्ट्र बनाना और वहां शरिया लागू करना चाहता है। नवंबर 2022 में पाकिस्तानी सरकार और TTP के बीच हुआ सीजफायर समझौता टूट गया था। इसके बाद TTP ने पाकिस्तानी सेना और सुरक्षाबलों पर हमले तेज कर दिए थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap