पहलगाम अटैक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जमकर बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है। इस बीच पाकिस्तान ने दावा किया है कि अगले 24 से 36 घंटों में भारत बड़ा सैन्य हमला करने की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान का दावा है कि भारत के संभावित हमले को लेकर उसके पास ठोस सबूत भी हैं।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अतातुल्लाह तरार ने X पर दावा करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान के पास खुफिया जानकारी है कि पहलगाम अटैक में शामिल होने के निराधार और मनगढ़ंत आरोपों के बहान भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है।'
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का पीड़ित रहा है और उसने इस तरह की हिंसा के सभी रूपों की निंदा की है। तरार ने दावा करते हुए कहा कि भारत पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ अपने आरोपों में जज, जूरी और जल्लाद की भूमिका खुद ही संभाल रहा है।
यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान के साथ 4 जंग में क्या मिला? अभी युद्ध हुआ तो कितना खर्च होगा
और क्या अतातुल्लाह तरार?
तरार ने अपना वीडियो जारी करते हुए कहा, 'एक जिम्मेदार मुल्क होने के नाते, पाकिस्तान ने सच्चाई का पता लगाने के लिए एक तटस्थ आयोग बनाने और इसकी विश्वसनीय, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की पेशकश खुले दिल से ही। मगर दुर्भाग्य से, तर्क के रास्ते पर चलने के बजाय, भारत ने तर्कहीनता और टकराव के खतरनाक रास्ते पर चलने का फैसला लिया है, जिससे पूरे क्षेत्र में विनाशकारी परिणाम होंगे।'
तरार ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि अगर भारत कोई सैन्य कार्रवाई करता है तो पाकिस्तान भी उसका जवाब देगा और अपने देश की संप्रभुता और सुरक्षा को प्राथमिकता देगा।
यह भी पढ़ें-- भारत-पाकिस्तान के उन 11 समझौतों की कहानी, जिनसे हटे तो होगा बुरा असर
पीएम मोदी ने दी सेना को खुली छूट
पाकिस्तान से तनाव के बीच मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट बैठक ली। इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने इस बैठक में सेना को खुली छूट दे दी है।
न्यूज एजेंसी PTI ने सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को इस बात की पूरी छूट दे दी है कि वे किस तरीके से, किस तरह और किसे टारगेट करते हैं। कुल मिलाकर इस बैठक में पीएम मोदी ने सेना को टारगेट और तरीका सेट करने की छूट दे दी है।
इससे पहले पीएम मोदी ने कई बार कहा है कि पहलगाम में आतंकी हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पिछले हफ्ते बिहार में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि आतंक और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।
यह भी पढ़ें-- 1 नहीं 7 बार, भारत के हर भरोसे पर पाकिस्तान ने दिया जख्म
22 अप्रैल को हुआ था अटैक
पहलगाम से 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। चश्मदीदों का दावा है कि आतंकियों ने उनका धर्म पूछकर गोली मारी थी।
इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने ली थी। यह पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। अब तक की जांच में भी सामने आया है कि इस हमले में 5-7 आतंकी थे, जिनमें से 3 पाकिस्तानी थे।