आज यानी 14 अगस्त के दिन पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इसी दिन साल 1947 में पाकिस्तान भारत से अलग होकर एक अलग देश बना था। इस साल पाकिस्तान 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। कराची में इस साल स्वतंत्रता दिवस की खुशी मातम में बदल गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हवाई फायरिंग में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 64 लोग घायल हो गए। प्रशासन इसकी जांच में जुट गया है और लोगों से अपील कर रहा है कि सुरक्षित तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाएं।
जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें एक आठ साल की बच्ची और एक बुजुर्ग भी शामिल हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, गोलीबारी की एक घटना अजीजाबाद में हुई। जहां एक छोटी बच्ची गली में घूम रही थी और उसी दौरान उसे गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कराची के ही कोरंगी इलाके में स्टीफन नाम के एक व्यक्ति की भी गोली लगने से मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें-- मुनीर के दौरे के बाद अमेरिका ने आतंकवाद पर PAK की क्या तारीफ कर दी?
कहां-कहां हुई फायरिंग?
जिन इलाकों में गोलीबारी हुई उनमें लियाकताबाद, कोरंगी, लियारी, महमूदाबाद, अख्तर कॉलोनी, केमारी, जैक्सन, बाल्डिया, ओरंगी टाउन और पापोश नगर शामिल हैं। इसके अलावा शरीफाबाद, नॉर्थ नाजिमाबाद, सुरजानी टाउन, जमान टाउन और लांधी जैसे इलाके भी गोलीबारी की खबर है।
क्या बोली पुलिस?
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच कराची के कई इलाकों में गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं। पुलिस ने फायरिंग की घटनाओं को लेकर जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि हवाई गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने इन घटनाओं के लिए मतभेद, व्यक्तिगत दुश्मनी और डकैती, विरोध जैसे कई कारणों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षित तरीके से ही जश्न मनाएं।
यह भी पढ़ें-- बलूच लिबरेशन आर्मी के गुनाह, जिनकी वजह से अमेरिका ने भी मान लिया आतंकी
हर साल होती है फायरिंग
यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोलीबारी की घटना हुई हो। पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हर साल फायरिंग की घटनाएं होती हैं। पिछले साल भी इसी तरह की एक घटना हुई थी। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी जबकि 95 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके अलावा जनवरी 2025 में कराची में गोलीबारी की घटनाओं में 5 महिलाओं समेत कम से कम 42 लोगों की जान चली गई थी साथ ही 233 लोग घायल भी हुए थ