logo

ट्रेंडिंग:

जब पुतिन से हाथ मिलाने पर शहबाज की हुई किरकिरी, ट्रोल हो गए

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ SCO समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस समिट में उनके साथ ऐसा हुआ जिससे फिर से एक बार उनकी किरकिरी हो गई है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि शरीफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से आगे आकर हाथ मिलाने आए और दोनों ने ही उन्हें अनदेखा कर दिया जिसके बाद से उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग हो रही है।

Shehabaz Sharif

शहबाज शरीफ, Pic Credit- X @CMShehbaz

उज्बेकिस्तान में दो दिनों की शंघाई सहयोग संगठन (SCO) 31 अगस्त 2025 की शुरूआत हो चुकी है। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई देशों के नेता इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। कई बार गलत कारणों के अलावा पड़ोसी देश के पीएम वैश्विक मंचों पर अपना मजाक बनवाते भी दिख जाते हैं। जैसे इस बार भी एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शरीफ फोटो सेशन के बाद पुतिन से हाथ मिलाने के लिए आतुर दिख रहे हैं।

 

दरअसल सभी देशों के नेताओं का फोटो सेशन हो रहा था जिसमें सभी नेता ऑफिसियल फोटो सेशन के बाद एक दूसरे से मिल रहे थे। चीनी राष्ट्रपति और रूसी  राष्ट्रपति पुतिन सभी नेताओं से मिलते नजर आ रहे थे। इसी बीच दोनों नेता शरीफ के पास पहुंचे और मिलते हुए निकल गए पर उनके निलकने के बाद नवाज शरीफ को उनकी तरफ दौड़ते हुए देखा गया। वायरल वीडियो के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि शरीफ दोनों के साथ फोटों खींचाने के आगे बढ़ें थे और दोनों नेताओं ने इनकी अनदेखी कर दी।  

 

यह भी पढ़ें- चीन, पाकिस्तान, US, सबको एक साथ संदेश, SCO समिट में PM ने क्या कहा?

 


लोगों के कमेंट 

 

इस वायरल वीडियो के बाद शहबाज शरीफ ट्रोल होते नजर आ रहे हैं। यूजर के कमेंट की भरमार लग गई जिसमें उन पर तंज कसा जा रहा है। एक ने लिखा ध्यान खींचने वाला व्यवहार, जबकि अन्य ने लिखा शरीफ को जिनपिंग ने बेइज्जत किया। 

 

यह भी पढ़ें- रूस से तेल खरीदने पर बौखलाए ट्रंप, अब पुतिन से गले मिल गए PM मोदी


पहले भी ऐसा हो चुका है


इस वीडियो के बाद शहबाज शरीफ का एक पुराना वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। यह क्लीप भी 2022 के SCO समिट की है। इसमें भी पुतिन के सामने ही शरीफ के साथ गड़बड़ हो गई थी। दोनों ही देशों की द्विपक्षीय बातचीत के बाद प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। बोलते समय शरीफ का माइक बार बार गिर रहा था जिसकी वजह से बोलते समय लड़खड़ा रहे थे। इसमें शहबाज को कहते सुना गया था कि, 'क्या कोई मेरी मदद कर सकता है?' जिस पर पुतिन की हंसी निकल गई थी। उसके बाद से वीडियो बहुत वायरल हुआ। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap