logo

ट्रेंडिंग:

नूर खान एयर बेस की तबाही कैसे हुई? शहबाज शरीफ ने खुद सुनाया हाल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कबूला है कि 9 से 10 मई की दरमियानी रात में भारत ने नूर खान एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिसमें तबाही मची। आसिम मुनीर ने उन्हें रात ढाई बजे इसकी जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Sehbaz Sharif

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर। (Photo Credit: Pakistan PMO)

पाकिस्तान का हर एयरपोर्ट, भारतीय मिसाइलों की जद में है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद कबूला है कि भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तानी एयरबेस को तबाह किया है। उन्होंने कहा कि 9 से 10 मई की रात, करीब ढाई बजे पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने उन्हें फोन पर बताया कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी है। उन्होंने कहा कि हमारे कई एयरपोर्ट पर हमले हुए हैं।

पाकिस्तान आमतौर पर भारतीय सैन्य कार्रवाई को नकारता रहा है। यह पहली बार है, जब पाकिस्तान ने अपनी तबाही की बात मानी हो। भारत ने पाकिस्तान के 10 से ज्यादा एयरबेस पर हमला बोला था। खुद शहबाज शरीफ ने भी यह शुक्रवार रात एक कार्यक्रम में कबूल लिया, अब उनका यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

'रात को ढाई बजे पता चला कि नूरखान एयरबेस तबाह'
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, '9-10 की दरमियानी रात में तकरीबन ढाई बजे सिपहसालार जनाब जनरल आसिम मुनीर ने मुझे बताया, कि वजीर साहब, हिंदुस्तान ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल अभी लॉन्च किए हैं, एक नूर खान एयरबेस पर गिरा है। कुछ दूसरे इलाके में गिरे हैं।' 

यह भी पढ़ें: '3 लड़ाइयां, हासिल क्या,' भारत के खिलाफ बदले शहबाज शरीफ के तेवर


'बुरी तरह हारे फिर भी जीत का दावा'

शहबाज शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना ने स्वदेशी तकनीक और चीनी जेट विमानों पर आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर देश की रक्षा की। शहबाज शरीफ भारत और पाकिस्तान के बीच हुई इस झड़प में दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना की जीत हुई है। सच्चाई इससे अलग है। 

भारत की जद में पाकिस्तानी एयरबेस
पाकिस्तान ने 10 मई को दावा किया था कि भारत ने उसके तीन हवाई अड्डों को निशाना बनाया। पहला नूर खान, दूसरा मुरीद और तीसरा रफीकी। इन एयरपोर्ट पर भारत ने ड्रोन और मिसाइल हमले किए। 

तबाह हो गए हैं पाकिस्तानी एयरबेस
मैक्सार टेक्नोलॉजीज की हालिया सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान के चार हवाई अड्डों पर तबाही साफ नजर आ रही है। नूर खान, पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस मुशाफ भोलारी और शाहबाज में भीषण नुकसान नजर आया है। 25 अप्रैल और 10 मई 2025 की तस्वीरें नूर खान एयरबेस की बर्बादी की पूरी कहानी दिखा रही हैं। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर 'भारी' पड़ गया भारत, NYT ने खोली PAK सेना की पोल!



शहबाज शरीफ के बयान पर देश में क्या कह रहे लोग?
शहबाज शरीफ के बयान पर भारत में सत्तारूढ़ और विपक्षी नेताओं ने तंज कसे। बीजेपी आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, 'पाकिस्तान के पीएम ने खुद माना कि जनरल मुनीर ने उन्हें रात 2:30 बजे फोन कर भारत के हमले की जानकारी दी। यह ऑपरेशन सिंदूर की सटीकता और साहस को दर्शाता है।' शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी ने भी तंज कसते हुए कहा, 'अपने नियंत्रण वाले आतंकी ठिकानों को भारत की ओर से तबाह किए जाने की खबर से इतना अनजान रहना, यह तो बहुत सुकून देने वाला है।' 

Related Topic:#India Pak Clash

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap