प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने पीएम मोदी को ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस से नवाजा। पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मैं नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस का ग्रैंड कॉलर हासिल करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं राष्ट्रपति लूला, सरकार और ब्राजील के लोगों का आभारी हूं। यह ब्राजील के लोगों के मन में भारतीय लोगों के लिए गहरे प्रेम को दिखाता है। आने वाले समय में हमारी दोस्ती सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचे।' ब्राजील के राष्ट्रपति ने वैश्विक मचों पर दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में पीएम मोदी की अहम भूमिका के लिए उन्हें यह सम्मान दिया।
पीएम मोदी ने पहली बार मई 2014 में प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था। तब से अब तक उन्हें 26 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि भारत-ब्राजील सामरिक साझेदारी के निर्माता राष्ट्रपति लूला थे। यह पुरस्कार द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उनके अथक प्रयासों का सम्मान है।
यह भी पढ़ें: तालिबान ने किया लड़कियों पर जुल्म? ICC ने जारी किया अरेस्ट वारंट
मजबूत होंगे द्विपक्षीय संबंध
एक संयुक्त प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कहा, 'आज राष्ट्रपति द्वारा ब्राजील के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना न केवल मेरे लिए बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए बेहद गर्व और भावना से भरा पल है। राष्ट्रपति लूला, ब्राजील सरकार और यहां की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।' पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'मेरे अच्छे मित्र राष्ट्रपति लूला के साथ द्विपक्षीय बैठक से भारत और ब्राजील के बीच संबंध मजबूत होंगे। हमने अगले पांच वर्षों में 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर का महत्वाकांक्षी व्यापार लक्ष्य तय किया है। इससे आर्थिक संबंध मजबूत होंगे। सांस्कृतिक संबंधों को खेल और पर्यटन के माध्यम से मजबूत करने पर अहम चर्चा हुई।'
व्यापारिक संबंध मजबूत बनाने पर बनी सहमति
पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लिया। इसमें दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने पर फोकस किया गया। दोनों देश एआई और कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करेंगे। पीएम मोदी ने बताया कि राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई। बातचीत में व्यापार संबंधों को मजबूत करने और द्विपक्षीय व्यापार में विविधता लाने पर चर्चा हुई। हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि आने वाले समय में इस तरह के संबंधों के पनपने की अपार संभावनाएं हैं।
यह भी पढ़ें: 'अपना खेल खेलना चाहते हैं तो ठीक है', ट्रंप की BRICS को धमकी
रक्षा, एआई और कृषि में बढ़ेगा सहयोग
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता में स्वच्छ ऊर्जा, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन हमारी बातचीत के मुख्य विषय थे। रक्षा, सुरक्षा, एआई और कृषि क्षेत्र में दोनों देश निकटता से काम करेंगे। अंतरिक्ष, सेमीकंडक्टर और डीपीआई में भारत-ब्राजील के बीच सहयोग से हमारे लोगों को लाभ होगा।