प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा आज से शुरू हो रही है। पीएम मोदी साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया जाएंगे। रविवार को पीएम मोदी साइप्रस के लिए रवाना हो गए हैं। इसके बाद पीएम मोदी कनाडा और फिर क्रोएशिया जाएंगे। इन दौरों का मकसद इन देशों के साथ व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में भारत के साथ संबंधों को गहरा करना है। कनाडा में पीएम मोदी G-7 समिट में शामिल होंगे।
रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट कर लिखा, 'आज मैं साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा पर जा रहा हूं। इस दौरान कई द्विपक्षीय बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होउंगा।'
प्रधानमंत्री मोदी 15 और 16 जून को साइप्रस में रहेंगे। इसके बाद पीएम मोदी कनाडा के लिए निकलेंगे। 18 जून को पीएम मोदी क्रोएशिया जाएंगे।
यह भी पढ़ें-- दोस्त से दुश्मन तक... इजरायल और ईरान की दुश्मनी की पूरी कहानी
क्या है इन यात्राओं का एजेंडा?
- साइप्रसः राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडोलाइड्स के न्योते पर साइप्रस जा रहे हैं। साइप्रस यूरोपियन यूनियन में भारत का एक करीबी दोस्त और अहम भागीदार है। इस यात्रा से न सिर्फ दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे, बल्कि व्यापार और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।
- कनाडाः साइप्रस के बाद पीएम मोदी कनाडा जाएंगे, जहां वे G-7 समिट में हिस्सा लेंगे। भारत G-7 का हिस्सा नहीं है लेकिन 2019 के बाद से पीएम मोदी हर बार G-7 समिट में शामिल हुए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के न्योते पर पीएम मोदी G-7 में शामिल होने जा रहे हैं।
- क्रोएशियाः कनाडा से पीएम मोदी क्रोएशिया के लिए रवाना होंगे। यहां पीएम मोदी क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलानोविक और प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेनकोविक से मुलाकात करेंगे। क्रोएशिया जाने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह यात्रा आपसी हितों में द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खोलेगी।
यह भी पढ़ें-- ईरान, लेबनान, गाजा, हर तरफ दुश्मन, फिर भी कैसे अजेय है इजरायल?
पीएम मोदी ने और क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब हाल ही में दुनियाभर के देशों से ऑल पार्टी डेलिगेशन भारत लौटा है। पहलगाम अटैक और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के आतंकवाद के चेहरे को बेनकाब करने के लिए भारत ने ऑल पार्टी डेलिगेशन भेजा था। सात अलग-अलग डेलिगेशन दुनिया के 30 से ज्यादा देशों की यात्रा कर पाकिस्तान को बेनकाब किया था।
अपनी तीन देशों की यात्राओं पर पीएम मोदी ने कहा कि यह दौरा आतंकवाक के खिलाफ लड़ाई में भारत के अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के निरंतर समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करने का एक अवसर है। उन्होंने कहा, 'तीन देशों का यह दौरा सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में भारत का समर्थन करने के लिए साझेदारों का आभार व्यक्त करने और आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक समझ को बढ़ावा देने का भी एक अवसर है।'