ट्रेड डील पर बात, बच्चों को मोरपंख; मोदी-वेंस की मीटिंग में क्या हुआ?
दुनिया
• NEW DELHI 22 Apr 2025, (अपडेटेड 22 Apr 2025, 7:18 AM IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर चर्चा हुई। बैठक के दौरान वेंस की पत्नी उषा और तीनों बच्चे भी साथ थे।

वेंस फैमिली का स्वागत करते पीएम मोदी। (Photo Credit: X@narendramodi)
पहली बार भारत आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई। इस दौरान दोनों ने भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील की प्रगति पर चर्चा की। पीएम मोदी और जेडी वेंस के बीच ट्रेड डील के अलावा ऊर्जा, तकनीक, रक्षा सहयोग जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
जेडी वेंस का यह भारत दौरा ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ अटैक जारी है। ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया है। हालांकि, जुलाई तक टैरिफ की इन नई दरों पर जुलाई तक रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें-- कारोबार से लेकर निवेश तक, भारत और सऊदी अरब के रिश्तों की कहानी
दोनों के बीच क्या हुई बातचीत?
ट्रंप सरकार के आने के बाद भारत और अमेरिका एक ट्रेड डील पर काम कर रहे हैं। इसका मकसद 2030 तक दोनों देशों के बीच होने वाले कारोबार को बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक ले जाना है। यह डील सितंबर तक होने की उम्मीद है। 2024 में भारत और अमेरिका के बीच 129 अरब डॉलर का कारोबार हुआ था।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।
Prime Minister Narendra Modi hosted US Vice President JD Vance and his family at his residence. PM recalled his successful visit to Washington D.C. in January and his discussions with President Trump.
— ANI (@ANI) April 21, 2025
Following up on their meeting in February this year in Paris, PM and Vice… pic.twitter.com/XdnVo0QWei
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की सेकंड लेडी उषा वेंस और उनके तीनों बच्चे- इवान, विवेक और मिराबेल भी थे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह इस साल के आखिरी में होने वाली उनकी भारत यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत में इस साल QUAD समिट होने जा रही है, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप भी शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- टैरिफ का जवाब मेटल से! चीन का वह फैसला जिसने बढ़ाई ट्रंप की परेशानी?
क्या बोले पीएम मोदी और वेंस?
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्हें नई दिल्ली में जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, 'जनवरी में अमेरिका की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद दोनों देशों के संबंध और मजबूत हुए हैं।'
Pleased to welcome US @VP @JDVance and his family in New Delhi. We reviewed the fast-paced progress following my visit to the US and meeting with President Trump. We are committed to mutually beneficial cooperation, including in trade, technology, defence, energy and… pic.twitter.com/LRNmodIZLB
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी हमारे लोगों और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए 21वीं सदी की एक परिभाषित साझेदारी होगी।
It was an honor to see Prime Minister Modi this evening. He’s a great leader and he was incredibly kind to my family.
— JD Vance (@JDVance) April 21, 2025
I look forward to working under President Trump’s leadership to strengthen our friendship and cooperation with the people of India! https://t.co/pCWmxcFjw8
इसके जवाब में जेडी वेंस ने पीएम मोदी को 'महान नेता' बताया। वेंस ने लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। वह एक महान नेता हैं। मैं भारत के लोगों के साथ हमारी दोस्ती और सहयोग को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की अगुवाई में काम करने के लिए उत्सुक हूं।'
यह भी पढ़ें-- युआन-डॉलर की वह तिकड़म, जिससे चूना लगा रहा चीन? ट्रंप इसलिए हुए 'सख्त'
पीएम मोदी ने क्या गिफ्ट दिया?
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा की गई हैं। जेडी वेंस के साथ उनके तीनों बच्चे भी थे। उनके दोनों बेटों- इवान और विवेक ने बंदगला सूट पहन रखा था जबकि बेटी मिराबेल ने गोल्डन फ्रॉक पहनी थी।
#WATCH | PM Modi welcomes US Vice President JD Vance and Second Lady Usha Vance and their children to his official residence at Lok Kalyan Marg in Delhi pic.twitter.com/cbKUrPsjkv
— ANI (@ANI) April 21, 2025
एक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी वेंस फैमिली को बगीचे का दौरा करवाते दिख रहे हैं। इस दौरान जेडी वेंस के बच्चों और पीएम मोदी के बीच भी काफी देर तक बातचीत हुई। पीएम मोदी ने तीनों बच्चों को मोरपंख गिफ्ट में दिया।
4 दिन की यात्रा पर हैं जेडी वेंस
जेडी वेंस चार दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। सोमवार को दिल्ली पहुंचने के बाद वेंस फैमिली ने सबसे पहले अक्षरधाम मंदिर पहुंचकर दर्शन किए थे।
सोमवार शाम को पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद जेडी वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर पहुंच गए हैं। मंगलवार को वेंस फैमिली जयपुर के आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर और हवा महल का दौरा भी करेगी। इसके बाद बुधवार को वेंस फैमिली आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेंगे। गुरुवार सुबह 6.40 बजे जेडी वेंस अमेरिका के लिए रवाना होंगे।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap