logo

ट्रेंडिंग:

त्रिनिदाद एंड टोबैगो की PM को मोदी ने 'बिहार की बेटी' क्यों बताया?

त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बिहार की बेटी' बताया है। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके पूर्वज बिहार के बक्सर से आए थे और लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं।

pm modi visit

पीएम मोदी और T&T की पीएम कमला प्रसाद। (Photo Credit: X@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को 'बिहार की बेटी' बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कमला के पूर्वज बिहार में रहा करते थे और लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां मौजूद बहुत से लोगों के पूर्वज भी बिहार से ही आए हैं। 


पीएम मोदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर में रह करते थे। कमला जी स्वयं वहां जाकर भी आई हैं। लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं। यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं। बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है।'


उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, उच्च शिक्षा हो, बिहार ने सदियों पहले दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी। मुझे विश्वास है कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और नए अवसर निकलेंगे।' 

 

मोदी बोले- आप रामायण साथ लेकर आए

भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं जानता हूँ कि त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है। आपके पूर्वजों ने जिन परिस्थितियों का सामना किया, वे सबसे मजबूत आत्मा को भी तोड़ सकती थीं, लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया।'


पीएम मोदी ने कहा, 'उन्होंने समस्याओं का डटकर सामना किया। उन्होंने गंगा और यमुना को पीछे छोड़ दिया, लेकिन अपने दिल में रामायण को साथ लेकर गए। उन्होंने अपनी मिट्टी छोड़ी, नमक नहीं। वे केवल प्रवासी नहीं थे, वे कालातीत सभ्यता के संदेशवाहक थे।'

 

यह भी पढ़ें-- PM मोदी घाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित, 4 MoU पर हुए साइन

जब PM ने किया ब्रायन लारा का जिक्र

भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रायन लारा और सुनील नारायण का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, 'जब मैं 25 साल पहले यहां आया था, तो हम सभी ने लारा के कवर ड्राइव और शॉट्स की तारीफ की थी। आज, सुनील नारायण और निकोलस ही हैं जो हमारे युवाओं के दिलों में वही उत्साह जगाते हैं। तब से लेकर अब तक, हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है।'

 

 

यह भी पढ़ें-- PM मोदी जहां जा रहे हैं, उन 5 देशों से कैसे हैं कारोबारी रिश्ते?

पीएम मोदी बोले- महाकुंभ का जल यहां अर्पित करें

पीएम मोदी ने कहा, 'हमें याद है कि आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिलाएं भेजी थीं। मैं भी इसी तरह की भक्ति भावना के साथ यहां कुछ लाया हूं। अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी का कुछ जल लाना मेरे लिए सम्मान की बात है। सरयू जी और पवित्र संगम का  ये जल आस्था का अमृत है। यह वो प्रवाहमान धारा है, जो हमारे मूल्यों को, हमारे संस्कारों को हमेशा जीवंत रखती है।'

 

उन्होंने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि इस वर्ष की शुरुआत में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम महाकुंभ हुआ था। मुझे महाकुंभ का जल अपने साथ ले जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं कमला जी से अनुरोध करता हूं कि वे सरयू नदी और महाकुंभ का पवित्र जल यहां गंगा धारा में अर्पित करें।'

 


उन्होंने कहा, 'वह समय अब दूर नहीं है कि जब कोई भारतीय चंद्रमा पर पहुंचेगा और भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा। हम अब तारों को सिर्फ गिनते नहीं हैं, आदित्य मिशन के रूप में उनके पास जाने का प्रयास करते हैं। हमारे लिए अब चंदा मामा दूर के नहीं है। हम अपनी मेहनत से असंभव को भी संभव बना रहे हैं।'

5 देशों की यात्रा पर हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी अपनी अब तक की सबसे लंबी डिप्लोमैटिक यात्रा पर हैं। पीएम मोदी 8 दिन में 5 देशों का दौरा करेंगे। उनकी यह यात्रा 2 जुलाई से शुरू हो गई है और 9 जुलाई को खत्म होगी। बीते 10 साल में पीएम मोदी का यह सबसे लंबा विदेश दौरा होगा।


विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा अफ्रीकी देश घाना से शुरू हुआ। घाना से पीएम मोदी कैरेबियाई देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो और फिर अर्जेंटिना जाएंगे। अर्जेंटिना से पीएम मोदी ब्राजील जाएंगे। दौरे के सबसे आखिरी में पीएम मोदी नमीबिया का दौरा करेंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap