logo

ट्रेंडिंग:

पोलैंड: रिहर्सल के दौरान F-16 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट की मौत

पोलैंड में एक F-16 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है, जिसमें पायलट की मौत हो गई है। यह दुर्घटना एयर शो की रिहर्सल के दौरान हुई।

f16 crash poland

F-16 क्रैश का वीडियो वायरल हो रहा है। (Photo Credit: Social Media)

पोलैंड में एयर शो की रिहर्सल के दौरान वायुसेना का F-16 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब राडोम में एयर शो की रिहर्सल हो रही थी। पोलैंड के रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनिकाय-कामिस्ज ने इस दुर्घटना में पायलट के मारे जाने की पुष्टि की है।


रक्षा मंत्री ने X पर लिखा, 'F-16 लड़ाकू विमान के क्रैश होने से पोलिश सेना के एक पायलट की मौत हो गई है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना है। यह वायुसेना और पूरी पोलिश सेना के लिए एक बड़ी क्षति है।'


पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने पायलट के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए X पर लिखा, 'F-16 की दुर्घटना में एक पोलिश पायलट की मौत हो गई। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'

 

कहां हुआ हादसा?

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड की सेना के जनरल कमांड ने बताया है कि यह दुर्घटना पॉज्नान के पास 31वें टैक्टिकल एयरबेस से एक लड़ाकू विमान से जुड़ी है। जनरल कमांड ने यह भी बताया कि इस दुर्घटना में और कोई भी घायल नहीं हुआ है।


इस दुर्घटना में मारे गए पायलट की पहचान अब तक सामने नहीं आई है। पोलिश सेना ने वायुसेना के पायलट की मौत को 'बड़ी क्षति' बताया है। 

 

एयर शो रद्द होने की खबर

पोलिश सेना के जनरल कमांड ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। 


सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें इस दुर्घटना का बताया जा रहा है। इन वीडियो में लड़ाकू विमान में जमीन पर गिरने से पहले हवा में कलाबाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है और कुछ देर बाद उसमें आग लगती दिख रही है।

 


बताया जा रहा है कि राडोम एयर शो इस हफ्ते होने वाला था लेकिन इस दुर्घटना के बाद इसे रद्द कर दिया गया है। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Related Topic:#International News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap