क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन पर बात की। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव समेत कई अहम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। यूरी उशाकोव के मुताबिक, दोनों नेताओं ने खासकर मीडिल ईस्ट और भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष की बात की, जिसे ट्रंप की सीधे दखलअंदाजी से टाला गया। हालांकि, उन्होंने बातचीत के बारे में ज्यादा विस्तार से कुछ नहीं बताया।
इन मुद्दों पर हुई बातचीत
पहलागाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। इस हमले में 26 आम लोग मारे गए थे। पहलागाम जम्मू और कश्मीर का एक मशहूर टूरिस्ट प्लेस है। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को जिम्मेदार माना। जवाब में, 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम की कार्रवाई शुरू की।
इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक हमले किए गए।इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिर दोनों देशों ने 10 मई को युद्ध रोकने का फैसला किया और पूर्ण युद्धविराम की घोषणा की। इस तनाव के बीच, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने इस संघर्ष के साथ-साथ दूसरे वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।
यह भी पढ़ें: 'इस्लामी आतंकी बाहर रहेंगे', ट्रंप ने 12 देशों पर लगाया ट्रैवल बैन
ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने दी जानकारी
कॉल के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर बताया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। यह बातचीत करीब एक घंटे 15 मिनट तक चली। ट्रम्प ने कहा कि दोनों ने यूक्रेन युद्ध, ईरान के परमाणु कार्यक्रम और दुनिया से जुड़े दूसरे मुद्दों पर बात की। ट्रंप ने बताया, मैंने पुतिन से यूक्रेन के उस हमले पर बात की जो रूस के खड़े हुए विमानों पर हुआ था, साथ ही दोनों देशों की ओर से हो रहे दूसरे हमलों पर भी चर्चा हुई। बातचीत अच्छी रही लेकिन ऐसा नहीं लगता कि इससे तुरंत शांति होगी।

ईरान को लेकर भी हुई बातचीत
ट्रंप ने आगे बताया, 'राष्ट्रपति पुतिन ने साफ-साफ कहा कि हाल ही में एयरपोर्ट्स पर जो हमले हुए हैं, उनका जवाब देना जरूरी है। हमने ईरान को लेकर भी बातचीत की खासकर इस बात पर कि वो अपने परमाणु हथियारों को लेकर क्या फैसला लेता है, इसमें ज्यादा वक्त नहीं बचा है। मैंने पुतिन से साफ कहा कि ईरान को किसी भी हालत में परमाणु हथियार नहीं मिलने चाहिए, और मुझे लगता है कि इस बात पर हम दोनों की राय एक जैसी थी। पुतिन ने कहा कि वो ईरान के साथ इस मुद्दे पर बात करने को तैयार हैं और शायद वे इसमें कोई हल निकालने में मदद कर सकें। मेरा मानना है कि ईरान इस मुद्दे पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है लेकिन अब वक्त बहुत कम है, और हमें जल्द ही इसका साफ जवाब चाहिए।'
यह भी पढे़ं: चीन ने बैन किया रेयर अर्थ मटीरियल, कैसे बचाएगा भारत अपनी EV इंडस्ट्री?
यूक्रेन पर पुतिन का आरोप
रूस ने हाल ही में अपने इलाके में हुए ड्रोन हमलों का आरोप यूक्रेन पर लगाया है और कहा है कि वो इसका जवाब सैन्य तरीके से देने पर सोच रहा है। साथ ही, रूस ने पश्चिमी देशों पर भी आरोप लगाया है कि उन्होंने इन हमलों में यूक्रेन का साथ दिया है।