यूक्रेन पर रूस ने एक बार फिर बड़ा हमला किया है। राजधानी कीव पर रूसी सेना ने रातभर बमबारी की है। इस हमले में 21 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। फरवरी 2022 में जंग शुरू होने के बाद से यूक्रेन पर इसे रूस का दूसरा सबसे घातक हमला माना जा रहा है।
CNN ने बताया कि रूसी सेना के हमलों में यूरोपियन यूनियन और ब्रिटिश काउंसिल की इमारतों को भी नुकसान पहुमंचा है। इसके बाद EU और UK ने रूसी राजनयिक को तलब किया है।
यूक्रेनी सेना ने बताया कि इन हमलों में मारे गए बच्चों की उम्र 2, 14 और 17 साल थी। यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया है कि रूस ने रातभर 629 हवाई हमले किए हैं, जिनमें 598 ड्रोन और 31 मिसाइल अटैक शामिल हैं।
वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने सटीक हथियारों का इस्तेमाल करके यूक्रेन में मिलिट्री-इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स और एयरबेस पर हमला किया है। रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस अभी भी शांति वार्ता में दिलचस्पी रखता है लेकिन साथ ही साथ उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि रूसी सेना का 'स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन' अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें-- यूक्रेन जंग को 'मोदी का युद्ध' बताने वाले पीटर नैवारो कौन हैं?

कितना घातक था रूस का हमला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सेना ने रातभर में यूक्रेन की राजधानी कीव के सभी 10 शहरों पर हमला किया है। रूसी सेना ने लगभग 600 से ज्यादा हमले किए।
अधिकारियों ने बताया कि इन हमलों में 48 लोग घायल हुए हैं, जिस कारण मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। अब तक 21 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। कीव के मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख तिमुर तकाचेंको ने कहा, 'सबकुछ तबाह हो गया है।'
यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया है कि उसने रूस की ओर से दागे गए 600 ड्रोन्स में 563 और 31 में से 26 मिसाइलों को मार गिराया है।
यूक्रेन का यह भी कहना है कि रूसी सेना ने कई इलाकों में एनर्जी फैसिलिटी को भी निशाना बनाया। इन हमलों के कारण सेंट्रल विनिस्तिया में 60 हजार घरों में बिजली चली गई।
यह भी पढ़ें-- डोनबास में ऐसा क्या है जिसे जंग खत्म करने के बदले मांग रहे पुतिन?

EU और ब्रिटिश काउंसिल की बिल्डिंग भी डैमेज
रूसी सेना के इन हमलों में यूरोपियन यूनियन और ब्रिटिश काउंसिल की इमारत भी डैमेज हो गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया कि तुर्की और अजरबैजान की एक इमारत को भी नुकसान पहुंचा है।
यूरोपियन यूनियन की विदेश नीति प्रमुख काजा कल्लास ने कहा, 'किसी भी डिप्लोमैटिक मिशन को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।' उन्होंने इन हमलों को शांति वार्ता की कोशिशों का जानबूझकर मजाक उड़ाने की कोशिश बताया है। उन्होंने कहा, 'रूस को हत्याएं रोकनी चाहिए और बातचीत करनी चाहिए।'
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने बताया कि इन हमलों के बाद रूसी राजदूत को तलब किया गया है। उन्होंने कहा कि 'यह खूनखराबा अब खत्म होना चाहिए।'
यह भी पढ़ें-- ट्रंप ने पुतिन को किया फोन, जेलेंस्की भी पड़े नरम; अब आगे क्या होगा?
जेलेंस्की ने क्या कहा?
कीव पर यह हमले ऐसे वक्त हुए हैं, जब दो हफ्ते पहले ही रूस-यूक्रेन में शांति के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक की थी।
इन हमलों को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने X पर लिखा, 'रूसी हमले दुनिया के उन सभी लोगों को जवाब है जो हफ्तों और महीनों से सीजफायर और कूटनीति की मांग कर रहे हैं।' उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की।
जेलेंस्की ने कहा, 'रूस अभी भी इस बात का फायदा उठाता है कि दुनिया का कम से कम एक हिस्सा मारे गए बच्चों पर आंखें मूंद लेता है और पुतिन के लिए बहाने ढूंढता है।'
उन्होंने कहा, 'हम दुनिया के उन सभी लोगों से प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं, जिन्होंने शांति का आह्वान किया है लेकिन कोई रुख अपनाने की बजाय अक्सर चुप रहते हैं।' उन्होंने कहा कि रूसियों को सिर्फ ताकत और दबाव ही समझ आता है। जेलेंस्की ने कहा कि हर हमले के लिए रूस को अंजाम भुगतने होंगे।