logo

ट्रेंडिंग:

सैम ऑल्टमैन कैसे बन गए ट्रंप के खास? AI को लेकर मस्क के साथ बढ़े मतभेद

OpenAI के मालिक सैम ऑल्टमैन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद खास बन गए हैं। अब अमेरिका में स्टारगेट कंपनी शुरू होने जा रही है। जानें इसके बारे में सबकुछ

Sam Altman Sidestepped Elon Musk

सैम ऑल्टमैन और डोनाल्ड ट्रंप, Photo Credit: X/@WhiteHouse

अमेरिका में जल्द ही नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) 'स्टारगेट' नाम की एक कंपनी शुरू होने जा रही है। इसका ऐलान खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। आने वाले 4 साल के भीतर इस प्रोजेक्ट पर लगभग 500 मिलियन डॉलर यानी 43 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ट्रंप ने यह ऐलान तीन कंपनियों के मालिकों की मौजूदगी में किया है जिसमें ओपनAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन भी शामिल थे। इस प्रोजेक्ट में Softbank, OpenAI, Oracle और MGX कंपनियां शामिल हैं। 

 

जब ट्रंप का शपथ ग्रहण हो रहा था तो ओपनएआई के मालिक सैम भी वहां मौजूद थे। उन्हें ओवरफ्ले रूम में बैठाया गया था। वहीं, ट्रंप के कट्टर समर्थक एलन मस्क, मार्क जकरबर्ग और जेफ बेजोस जैसे अन्य तकनीकी अरबपती कैपिटल रोटुंडा के स्टेज पर बैठे थे। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप और सैम की फोन पर लगभग 25 मिनट तक बातचीत हुई थी। इस फोन कॉल के दौरान सैम ने ट्रंप को एआई सेक्टर में अमेरिका को ग्लोबल लीडर बनाने की रिपोर्ट पेश की थी। सैम ने ट्रंप को भरोसा दिलाया है कि वे एआई सेक्टर में अमेरिका को चीन से आगे ले जाएंगे। इस एक कॉल से सैम ऑल्टमेन अब ट्रंप के बेहद खास बन चुके है। इसी के बाद ट्रंप प्रोजेक्ट स्टारगेट के लिए माने थे। 

 

ट्रंप के खास बन गए सैम ऑल्टमेन

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने लगे हैं। राष्ट्रपति बनने से पहले, ट्रंप ने ऑल्टमैन के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के संभावनाओं पर खुलकर चर्चा की थी। इसके बाद ही प्रोजेक्ट स्टारगेट को लॉन्च किया गया।  इस प्रोजेक्ट के तहत अमेरिका में कई डेटा सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिससे 100,000 से अधिक नौकरियां उत्पन्न होने की उम्मीद है। 

 

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अब सिक्के नहीं ढलेंगे, ट्रम्प के इस फैसले की वजह क्या है?

मस्क और सैम के बीच उभरे मतभेद

हालांकि, इस परियोजना को लेकर एक्सएआई के मालिक एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच मतभेद उभरे हैं। दरअसल, एलन मस्क ने इस परियोजना की फंडिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि सॉफ्टबैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है। इसके जवाब में, सैम ऑल्टमैन ने मस्क की जानकारी को गलत बताते हुए कहा कि स्टारगेट देश के लिए बहुत अच्छा है और मस्क को अमेरिका के हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए। 

 

इन मतभेदों के पीछे ओपनएआई के मूल उद्देश्यों से भटकने का विवाद भी शामिल है। मस्क ने पहले ओपनएआई पर आरोप लगाया था कि वह एक नॉन प्रोफिट रिसर्च लैब के बजाय माइक्रोसॉफ्ट की क्लोज-सोर्स सहायक कंपनी बन गई है, जो केवल लाभ कमाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इन घटनाओं के चलते मस्क और ऑल्टमैन के बीच AI के विकास को लेकर मतभेद बढ़ गए हैं।

 

XAI और स्टारगेट एक-दूसरे से कितने अलग?

एलन मस्क का XAI ट्रुथ-सीकिंग AI विकसित करने पर केंद्रित है, जिसका उद्देश्य पारदर्शिता और मानवता के लिए अधिक लाभकारी AI बनाना है। वहीं, स्टारगेट एक हाई-स्केल AI इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है, जिसका उद्देश्य अमेरिका में बड़े पैमाने पर डेटा सेंटर बनाना और AI क्षमताओं को बढ़ाना है।

 

ओपन-सोर्स AI को प्राथमिकता देता है, जिससे AI को अधिक पारदर्शी और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध बनाया जा सके। इसका पहला प्रमुख प्रोडक्ट Grok है, जो  X पर इंटीग्रेटेड है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट, ओपनएआई, और अन्य कंपनियों द्वारा समर्थित, स्टारगेट अधिक क्लोज-सोर्स और कॉर्पोरेट-ड्रिवन है, जिसमें विशाल कंप्यूटिंग संसाधन और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की योजना है।

 

एलन मस्क AI को अधिक स्वतंत्र और डिसेंट्रेलाइज बनाना चाहते हैं, जिससे इसकी शक्ति केवल कुछ कंपनियों तक सीमित न रहे। वहीं, स्टारगेट का अमेरिका में सबसे बड़ा AI इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की योजना, जिसमें सरकारी और कॉर्पोरेट सहयोग शामिल हो सकता है।


मस्क का मानना है कि ओपनएआई अपने मूल 'ओपन-सोर्स' उद्देश्य से भटक चुका है और अब यह माइक्रोसॉफ्ट-समर्थित क्लोज-सोर्स प्रोजेक्ट बन गया है। दूसरी ओर, ऑल्टमैन और उनके सहयोगी AI को तेजी से विकसित करने के पक्ष में हैं, भले ही इसके लिए बड़े पैमाने पर कॉर्पोरेट फंडिंग की जरूरत हो।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap