दक्षिण कोरिया ने सैन्य अभ्यास करते हुए गलती से अपने ही देश में आठ बम गिरा दिए। इस गलती का खामियाजा आठ लोगों को उठाना पड़ा और वो सभी लोग घायल हो गए। दरअसल, दक्षिण कोरिया के दो लड़ाकू विमान अमेरिका की सेना के साथ गुरुवार को संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।
दक्षिण कोरिया के वायु सेना अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि केएफ-16 लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे, विमानों से एमके-82 बम 'फायरिंग रेंज' में दागे गए, लेकिन सभी बम बमबारी के लिए निर्धारित क्षेत्र के बाहर गिरे, जिससे आठ लोग घायल हो गए।
जांच के लिए समिति गठित
वायुसेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वह दुर्घटना के कारणों की जांच करने और आम नागरिकों को हुए नुकसान का पता लगाने के लिए एक समिति गठित कर दी है। बताया गया है कि लड़ाकू विमान अमेरिकी सेना के साथ एक दिवसीय गोलाबारी अभ्यास में हिस्सा ले रहे थे। एक वायुसेना अधिकारी ने बताया कि एक केएफ-16 के पायलट ने बमबारी स्थल के लिए गलत जानकारी डाल दी।
यह भी पढ़ें:
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि दूसरे केएफ-16 विमान ने भी असैन्य क्षेत्र पर बम क्यों गिराए। वायुसेना ने इस घटना के लिए माफी मांगी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उसने कहा कि वह पीड़ितों को मुआवजा देगी और अन्य जरूरी कदम उठाएगी।
उत्तर कोरिया की सीमा के पास हुई घटना
यह दुर्घटना पोचियन शहर में हुई, जो उत्तर कोरिया की सीमा के पास है। पोचियन के मेयर पेक यंग-ह्यून ने इन बम विस्फोटों को भयानक बताया और सेना से शहर में तब तक सैन्य अभ्यास रोकने का आग्रह किया, जब तक कि वह इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों इसके लिए कदम नहीं उठा लेती।
चार नागरिकों की हालत गंभीर
उन्होंने कहा कि 1,40,000 लोगों की आबादी वाले पोचियन शहर में दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाओं के लिए तीन प्रमुख फायरिंग रेंज हैं। सेना ने बाद में कहा कि उसने पूरे दक्षिण कोरिया में गोलाबारी के जरिए किए जाने वाले सभी सैन्य अभ्यासों को स्थगित करने का फैसला किया है। पोचियन के आपदा विभाग ने कहा कि छह आम नागरिक के साथ में दो सैनिक घायल हुए हैं। आठों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। विभाग ने बताया कि घायलों में से चार नागरिकों की हालत गंभीर है।