logo

ट्रेंडिंग:

आसमान में ही क्रैश हो गया एलन मस्क का स्टारशिप, देखें Video

स्पेसएक्स ने गुरुवार को एक और विशाल स्टारशिप रॉकेट लॉन्च किया। हालांकि, उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद रॉकेट से संपर्क टूट गया और अंतरिक्ष में ही जलकर नष्ट हो गया।

Elon Musk SpaceX

स्पेसएक्स, Photo Credit: X/Social Media

एलन मस्क के स्पेसएक्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गुरुवार (6 मार्च) को एक टेस्ट मिशन के दौरान स्पेसएक्स ने अपने स्टारशिप रॉकेट से संपर्क खो दिया, जिसके कारण सैटेलाइट डेमोनस्ट्रेट करने में विफल हो गया। यह इस साल का दूसरा असफल स्टारशिप लॉन्च है।

 

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अंतरिक्ष में रॉकेट के टूटने के बाद दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास शाम को आसमान में मलबा दिखाई दिया। मिशन की लाइव स्ट्रीम में पहले कम्युनिकेशन टूटने से पहले रॉकेट को कंट्रोल से बाहर घूमते हुए दिखाई दिया था। 

 

यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया को गलती पड़ी भारी! अपनी ही धरती पर बरसाए बम, आठ घायल

लॉन्चिंग के कुछ सेंकड बाद ही टूटा संपर्क

बता दें कि 403 फुट रॉकेट ने टेक्सास में स्पेसएक्स की बोका चिका सुविधा से शाम 6 बजे लॉन्च हुई थी। पहले स्टेज का बूस्टर, सुपर हैवी, योजना के अनुसार सफलतापूर्वक वापस जमीन पर आ गया। हालांकि, कुछ ही सेकंड बाद, अपर स्टेज को अंतरिक्ष में गिरते हुए देखा गया और इंजन भी बंद हो गए जिसके बाद स्पेसएक्स से रॉकेट का संपर्क टूट गया। लाइव स्ट्रीम के दौरान स्पेसएक्स के प्रवक्ता डैन ह्यूट ने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी जारी किया। 

 

हवाई अड्डों पर उड़ान प्रतिबंध लगाए गए 

लॉन्चिंग के फेलियर के बाद, संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने अंतरिक्ष के मलबे को देखते हुए मियामी, फोर्ट लॉडरडेल, पाम बीच और ऑरलैंडो के हवाई अड्डों पर उड़ान प्रतिबंध लगा दिए, जो कम से कम 8 बजे रात तक लागू रहा। इस फेलियर के कारण एलन मस्क की स्टारशिप मिशन को एक बड़ा झटका लगा है। 7 हफ्ते पहले भी स्टारशिप का रॉकेट अंतरिक्ष में लॉन्चिंग के दौरान फट गया था, जिससे कैरेबियन में मलबा बिखर गया था। 

 

 

यह भी पढ़ें: सोने की तस्करी का हब कैसे बना दुबई? भारत सरकार को कितना होता है नुकसान

स्पेसएक्स क्या है?

स्पेसएक्स (स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्प) एक अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी है, जिसकी स्थापना 2002 में एलन मस्क  ने की थी। इसका मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रा की लागत को कम करना और मंगल ग्रह पर मानव बसाहट को संभव बनाना है।

Related Topic:#Elon Musk#SpaceX

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap