अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रिसर्चर सुचिर बालाजी की 26 नवंबर को मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या का शक जाहिर किया लेकिन सुचिर की मां पूर्णिमा रामाराव ने इसे हत्या करार देते हुए FBI जांच की मांग की है। इसके अलावा टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी कहा कि यह मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत नहीं हो रहा है। दरअसल, सुचिर लाइमलाइट में तब आए थे जब उन्होंने OpenAI पर कॉपी राइट उल्लंघ समेत कई आरोप लगाए थे।
इस मामले में अब तक सुचिर के माता-पिता ने क्या कहा?
ओपनएआई के पूर्व रिसर्चर और व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी की मां पूर्णिमा राव लगातार सोशल मीडिया एक्स पर अपडेट दे रही हैं। इस बीच उन्होंने शुक्रवार को फिर से दावा किया कि चैटजीपीटी के निर्माता ओपनएआई ने उनके बेटे की हत्या की है ताकि वो कुछ ऐसा छिप सकें जो वो नहीं चाहते कि किसी को पता चले। उन्होंने टेक दिग्गज के खिलाफ कहा कि मेरे बेटे के पास उनके खिलाफ दस्तावेज थे।
अमेरिकी कमेंटेटर टकर कार्लसन को दिए गए एक इंटरव्यू में, पूर्णिमा राव ने अपने बेटे की मौत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में अस्पष्टता और गोपनीयता पर कुछ चौंकाने वाले दावे और गंभीर आरोप लगाए। जब सुचिर की मां से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि उनका बेटा खुद को मार सकता है और क्या वह हाल ही में उदास था, तो इस पर उन्होंने कहा 'मेरे बेटे ने मरने से एक दिन पहले अपना जन्मदिन मनाया था। वह अच्छे मूड में था। उन्होंने कहा कि उसे अपने पिता से जन्मदिन का गिफ्ट भी उसी दिन मिला था जिस दिन वह अपने फ्लैट में मृत पाया गया था।
अब तक क्या-क्या लगाए आरोप?
ओपनएआई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए, सुचिर ने ऑन रिकॉर्ड कहा कि 'मेरे बेटे के पास ओपनएआई के खिलाफ दस्तावेज थे। उन्होंने उस पर हमला किया और उसे मार डाला। उसकी मौत के बाद उसके फ्लैट से कुछ दस्तावेज गायब थे।'
गवाह को दबाने का आरोप
राव ने चैटजीपीटी निर्माता पर जांच और किसी भी संभावित गवाह को दबाने का आरोप लगाया और कहा कि कोई भी सामने आकर सच बताने के लिए तैयार नहीं है। यहां तक कि वकीलों को भी यह कहने के लिए मजबूर किया गया है कि यह आत्महत्या है। एलन मस्क ने भी अपने एक्स हैंडल पर राव का इंटरव्यू शेयर किया और इसे 'बेहद चिंताजनक' बताया।
यह भी पढ़ें: OpenAI पर सुचिर बालाजी ने क्या लिख दिया था? मौत के बाद हो रहा वायरल
जांच में गड़बड़ी का आरोप
सुचिर की मां ने जांच में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया। इससे पहले राव ने दावा किया था कि सुचिर बालाजी के अपार्टमेंट में तोड़फोड़ की गई थी और बाथरूम में खून के धब्बे पाए गए थे। किसी ने उसे बाथरूम में मारा। उन्होंने कहा कि 'यह एक निर्मम हत्या थी जिसे अधिकारियों ने आत्महत्या घोषित किया।' सुचिर बालाजी ने OpenAI में लगभग चार साल तक काम करने के बाद अगस्त, 2023 में इस्तीफा दे दिया था।
पिता से हुई थी आखिरी बात
सुचिर बालाजी के पिता का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वो अपने बेटे की मौत के बारे में बात कर रहे हैं। पिता ने कहा कि वह आखिरी व्यक्ति थे जिससे सुचिर ने बात की थी। सुचिर के माता-पिता को इसमें गड़बड़ी का संदेह है और उन्होंने FBI जांच की मांग की है। वीडियो में सुचिर बालाजी के पिता बालागी राममूर्ति ने कहा, 'मैं अपने बेटे से बात करने वाला आखिरी व्यक्ति था। वह बहुत खुश था और यह उसका जन्मदिन वाला हफ्ता था। मां ने दावा करते हुए कहा, 'वह जनवरी में हमसे मिलने की प्लानिंग बना रहा था।'