logo

ट्रेंडिंग:

'खेल शुरू हो गया है', AI को लेकर एलन मस्क ने ऐसा क्यों कहा?

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने AI को लेकर एक पोस्ट की है। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय तक इसे लेकर डिनायल के मोड में थे लेकिन अब खेल शुरू हो गया है।

elon musk

एलन मस्क। (File Photo Credit: PTI)

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट की है, जो AI को लेकर उनके बदलते रुख को दिखाता है। पोस्ट में एलन मस्क ने मानते हुए कहा है कि वह AI को लेकर लंबे समय तक 'डिनायल' के मोड में थे लेकिन अब उनका कहना है कि 'खेल शुरू हो गया है'। यह दिखाता है कि एलन मस्क अब AI को लेकर और आक्रामक तरीके से आगे बढ़ने की प्लानिंग कर रहे हैं।

 

एलन मस्क AI के मुखर आलोचकों में से एक रहे हैं। उन्होंने कई बार AI के खतरों को लेकर आगाह किया है। उन्होंने AI को मानवता के अस्तित्व के लिए खतरा तक बताया था।

 

यह भी पढ़ें-- 18 दिन में ही कैसे हट गया बैन? जेन स्ट्रीट के बाजार में लौटने की कहानी

'खेल शुरू हो गया है'

अब उनकी नई पोस्ट बताती है कि AI को लेकर एलन मस्क का नजरिया बदल रहा है। उन्होंने एक यूजर मारियो नॉफल की एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा है कि 'खेल शुरू हो गया है'मारियो नॉफल ने Nvidia के सीईओ जेनसेन हुआंग के एक बयान को शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एलन मस्क को 'सुपरह्यूमन' बताया था।

 

 

एलन ने X पर लिखा, 'मैंने बहुत लंबे समय तक AI का विरोध किया हैमैं डिनायल में जी रहा हूं। अब खेल शुरू हो गया है'

 

एलन मस्क की यह पोस्ट ऐसे समय आई है, जब AI के क्षेत्र में उनकी कंपनी xAI लगातार बढ़ रही हैxAI एक स्टार्टअप है, जिसे एलन मस्क ने 2023 में OpenAI और Google जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए बनाया था।

 

यह भी पढ़ें-- ज्यादा कीमत पर 80% छूट वाला खेल होगा बंद! नियम बदलने वाली है सरकार

एलन मस्क और AI

एलन मस्क का AI के साथ रिश्ता बहुत जटिल रहा है। 2015 में उन्होंने मिलकर OpenAI की शुरुआत की थी लेकिन बाद में उन्होंने कंपनी से दूरी बना ली थी। पिछले कुछ सालों में उन्होंने AI की सुरक्षा को लेकर चिंताए जाहिर की हैं और इसकी निगरानी की मांग की है।

 

हालांकि, अब उनकी नई पोस्ट से पता चलता है कि एलन AI के क्षेत्र में कुछ नया करने जा रहे हैं। इस पोस्ट में एलन ने अपनी तीन कंपनियों- xAI, टेस्ला और SpaceX को भी टैग किया है।

 

एलन मस्क की 'खेल शुरू हो गया है' वाली टिप्पणी इशारा करती है अब AI सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। मस्क ने यह नहीं बताया है कि वह क्या करने वाले हैं। हालांकि, जानकारों का मानना है कि xAI और उनकी दूसरी कंपनियों में AI का इस्तेमाल बढ़ेगा।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap