logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: फायरिंग जारी, अफगानिस्तान में मास्टरमाइंड

घटना की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। बीएलए ने धमकी दी है कि अगर उनके खिलाफ सैन्य कार्रवाई की जाएगी तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।

Representational Image । photo Credit: X/@Prajakta_Singh2

प्रतीकात्मक तस्वीर । photo Credit: X/@Prajakta_Singh2

पाकिस्तान के बोलन में कथित रूप से बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है। बीएलए ने खुद इस घटना की जिम्मेदारी ली है। खबरों के मुताबिक 182 यात्रियों को बंधक बना लिया गया है और 11 सैन्य कर्मियों की हत्या कर दी गई है।

 

समूह ने चेतावनी दी है कि यदि उनके खिलाफ किसी प्रकार की सैन्य कार्रवाई की जाएगी तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। एक बयान में, बीएलए ने कहा कि उसके लड़ाकों ने मशकफ, धादर, बोलन में 'सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध ऑपरेशन' को अंजाम दिया। समूह ने कहा, 'हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। लड़ाकों ने सभी यात्रियों को बंधक बनाकर ट्रेन पर तेजी से नियंत्रण कर लिया।'

 

यह भी पढ़ें: तेलंगाना हादसे में हताश क्यों है बचाव टीम? पढ़ें इनसाइड स्टोरी

 

सेना को दी चेतावनी

एक सख्त चेतावनी जारी करते हुए, बीएलए ने घोषणा की, 'यदि कब्जे वाली सेना किसी भी सैन्य अभियान का प्रयास करती है, तो परिणाम गंभीर होंगे। सभी सैकड़ों बंधकों को मार दिया जाएगा, और इस खून खराबे की जिम्मेदारी पूरी तरह से कब्जे वाली सेना पर होगी।'

 

समूह ने कहा कि यह हमला उसकी खास यूनिट- मजीद ब्रिगेड, एसटीओएस और फतेह स्क्वॉड- द्वारा किया गया था और उसने किसी भी सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई। 

 

बयान में कहा गया, 'किसी भी सैन्य घुसपैठ का समान रूप से जोरदार जवाब दिया जाएगा।'

 

BLA ने ली जिम्मेदारी

हताहतों की पुष्टि करते हुए, बीएलए ने कहा, 'अब तक छह सैन्यकर्मी मारे गए हैं, और सैकड़ों यात्री बीएलए की हिरासत में हैं।' बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि समूह 'इस ऑपरेशन की पूरी जिम्मेदारी लेता है।'

 

यह भी पढ़ें-- विदेशियों की भारत में एंट्री होगी मुश्किल? इमिग्रेशन बिल की पूरी ABCD

 

ट्रेन ड्राइवर को मारी गोली

खबर के मुताबिक इस घटना के दौरान हुई गोलीबारी में ट्रेन ड्राइवर घायल हो गया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हमलावरों में पहले रेलवे ट्रैक को उड़ा दिाय और बाद में यात्रियों को ले जा रही ट्रेन पर गोलीबारी की।

 

क्वेटा के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी घोषित
इस घटना के बाद क्वेटा के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। ट्रेन में कुल 9 डिब्बे थे और इसमें 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। प्रांत सरकार ने आपातकालीन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

 

वहीं बलूचिस्तान सरकार ने कहा, 'क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर पेहरो कुनरी और गदालार के बीच भारी गोलीबारी की खबरें आईं.'

 

महिलाओं बच्चों को छोड़ा गया

इस बीच बीएलए ने दावा किया है कि महिलाओं, बच्चों और बलूच नागरिकों को छोड़ दिया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सेना, पुलिस, ISI और ATF के जवानों समेत 182 लोगों अभी भी बंधक बनाए रखा गया है।

 

हालांकि, पीएलए ने फिर एक बार यह धमकी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना कार्रवाई करती है तो इसके लिए पाकिस्तानी सेना ही जिम्मेदारी होगी।

 

फायरिंग जारी

खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बीएलए के लड़ाकों को चारों तरफ से घेर रखा है। यह भी कहा जा रहा है कि वे अफगानिस्तान में बैठ मास्टरमाइंड से संपर्क में हैं। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।

 

लोकेशन के चलते ऑपरेशन करना काफी कठिन हो रहा है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap