logo

ट्रेंडिंग:

ट्रंप का USAID पर बड़ा एक्शन, 2 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

ट्रंप सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यूएसएआईडी (USAID) के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बनाई है। वहीं, हजारों लोगों को छुट्टी पर भेज दिया है।

2 thousand USAID employees laid off

ट्रंप, Photo Credit: PTI

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने रविवार को यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) में 2 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का प्लान बनाया है। वहीं, अन्य कर्मचारियों को प्रशासनिक छुट्टी पर भेज दिया है। ट्रंप का यह कदम एक संघीय अदालत के फैसले के बाद आया है जिसमें प्रशासन को अमेरिका और विदेशों में हजारों USAID कर्मचारियों को नौकरियों से निकालने की अनुमति दी थी।

 

दरअसल, USAID कर्मचारियों ने यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई में जज कार्ल निकोल्स ने सरकार की योजना पर अस्थायी रोक बढ़ाने की दलीलों को खारिज कर दिया था। इससे प्रशासन को हरी झंडी मिल गई और अब लगभग 2 हजार कर्मचारियों की नौकरी खतरे में बनी हुई है। 

 

यह भी पढ़ें:  जर्मनी के नए चांसलर होंगे फ्रेडरिक मेर्ज, आम चुनाव में किसे मिली हार

आधिकारिक नोटिस किया गया जारी

आधिकारिक नोटिस जारी कर कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि रविवार को रात 12 बजे तक सभी प्रत्यक्ष रूप से काम पर रखे गए कर्मियों को प्रशासनिक अवकाश पर रखा जाएगा। बता दें कि पहले ही वाशिंगटन में इसका मुख्यालय बंद हो चुका है और दुनिया भर में हजारों सहायता और विकास पहल बंद हो चुकी हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके कॉस्ट कटिंग चीफ एलन मस्क ने बार-बार विदेशी सहायता कार्यक्रमों की आलोचना की है। उनका दावा है कि वे बेकार हैं और उदारवादी एजेंडे से जुड़े हैं। 

 

यह भी पढ़ें: गीता पर शपथ कानूनी रूप से मान्य? अमेरिका समेत इन देशों में परंपरा कायम

ट्रंप प्रशासन के इस फैसले की तीखी आलोचना

नौकरी में कटौती और प्रशासनिक छुट्टी के अलावा, यूएसएआईडी के सैकड़ों ठेकेदारों को एक हफ्ते के भीतर गुमनाम टर्मिनेशन लेटर मिले है। वहीं, विदेशी सहायता पर रोक लगाए जाने पर न्यायाधीश ने प्रशासन को फटकार लगाई है। अदालत ने पिछले हफ्ते फैसला सुनाया कि प्रशासन को वैश्विक कार्यक्रमों के लिए कम से कम कुछ सहायता रकम बहाल करनी चाहिए। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले की अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठनों और सांसदों ने तीखी आलोचना की है और चेतावनी दी है कि इससे वैश्विक मानवीय प्रयासों पर विनाशकारी प्रभाव पड़ सकता है। 

Related Topic:#Donald Trump#USAID

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap