logo

ट्रेंडिंग:

AI से खुद को पोप बना बैठे डोनाल्ड ट्रंप, वायरल तस्वीर ने मचाया बवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोप की पोशाक पहने हुए अपनी एक एआई-जनरेटेड तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद से ही ट्रंप की खूब आलोचना हो रही है।

pope francis ai Image of Donald trump

AI इमेज ट्रंप, Photo Credit: Truth Social/ Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक AI-जनरेटेड इमेज शेयर की, जिसमें वह खुद को पोप की पोशाक में दिखा रहे हैं। यह तस्वीर पोप फ्रांसिस की मौत के कुछ दिनों बाद आई, जिसके चलते इसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। 21 अप्रैल को पोप फ्रांसिस का निधन 88 साल की उम्र में हो गया। उनकी मौत की वजह स्ट्रोक और हार्ट फेलियर थी। पोप की मौत के बाद ट्रंप ने एक इंटरव्यू में मजाक में कहा था, 'मैं पोप बनना चाहूंगा, यह मेरी पहली पसंद होगी।' उन्होंने न्यूयॉर्क के कार्डिनल टिमोथी डोलन को भी एक अच्छा ऑप्शन बताया।

 

नया विवाद क्या?

ट्रंप ने खुद की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पोप की पोशाक में पोप की कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। यह तस्वीर AI से बनाई गई थी, और इसे व्हाइट हाउस के ऑफिशियल हैंडल ने भी शेयर किया। इस तस्वीर के शेयर करने के तुरंत बाद लोगों की कई प्रतिक्रियाएं सामने आई। कुछ ने इसे गलत बताया तो कुछ ने इसका जमकर मजाक बनाया। 

 

यह भी पढ़ें: भारी पड़ रही पाकिस्तान को भारत से दुश्मनी, शेयर बाजार 7,100 अंक टूटा

 

 

 

लोगों की प्रतिक्रिया

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे अपमानजनक बताया। कुछ ने कहा, 'यह चर्च और भगवान का अपमान है। ट्रंप नास्तिक हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'पोप की मौत के तुरंत बाद ऐसी तस्वीर शेयर करना बेहद असंवेदनशील और अभिमानी है।' कुछ ने इसे नार्सिसिस्टिक (अहंकारी) करार दिया और कहा, 'यह कैथोलिक समुदाय का अपमान है। ट्रंप नए पोप के चयन की प्रक्रिया का मजाक उड़ा रहे हैं।' एक और यूजर ने इसे 'ब्लासफेमी' (ईशनिंदा) कहा और ट्रंप को 'विश्वास, सत्ता और लोकतंत्र का मजाक उड़ाने वाला' बताया।

 

हालांकि, कुछ लोगों को यह मजेदार लगा। एक यूजर ने लिखा, 'ट्रंप सबसे मजेदार शख्स हैं।'ट्रंप समर्थकों ने कहा कि यह सिर्फ एक मजाक है और ट्रंप 'मेक वेटिकन ग्रेट अगेन' जैसे नारे से माहौल हल्का कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: 'नॉर्थ ईस्ट पर कर लो कब्जा', बांग्लादेश के पूर्व सैन्य अधिकारी की धमकी

विवाद की वजह

पोप फ्रांसिस की मौत के बाद कैथोलिक समुदाय शोक में है। वेटिकन में 7 मई से नए पोप के चयन के लिए कॉन्क्लेव शुरू होने वाला है। ऐसे में ट्रंप की तस्वीर को असंवेदनशील माना जा रहा है। ट्रंप पहले भी पोप फ्रांसिस के साथ मतभेदों की वजह से चर्चा में रहे हैं। 2016 में पोप ने ट्रंप की 'बॉर्डर वॉल' योजना की आलोचना की थी और कहा था, 'जो दीवारें बनाता है, वह क्रिश्चियन नहीं है।' ट्रंप ने इसका जवाब देते हुए पोप को 'शर्मनाक' कहा था।

 

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने AI इमेज का सहारा लिया। 2023 में भी उनकी गिरफ्तारी की फर्जी AI तस्वीरें वायरल हुई थीं लेकिन इस बार धार्मिक संवेदनाओं से जुड़ा होने के कारण यह ज्यादा विवादास्पद बन गया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap