ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर अमेरिका ने हमले तेज कर दिए है। इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अमेरिकी फाइटर प्लेन हूती विद्रोहियों पर बम गिराते हुए नजर आ रहे है। ड्रोन से ली गई ब्लैक एंड व्हाइट फुटेज में हूती विद्रोही एक सर्कल बना कर खड़े नजर आ रहे हैं। इन पर अमेरिकी फाइटर प्लेन का अचानक से हमला होता है और पूरी जगह धुआं-धुआं हो जाता है। हमले के बाद वहां केवल एक गड्ढा नजर आता है। 25 सेकंड के इस वीडियो में राष्ट्रपति ट्रंप ने यह बता दिया कि अमेरिका से पंगा लेना कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: UPI, एनर्जी, ट्रेड और करेंसी पर जोर, BIMSTEC को भारत ने दिखाई राह
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूर्थ सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
ट्रंप ने 25 सेकंड के वीडियो को शेयर कर लिखा,'ये हूती हमले के लिए एक साथ इक्टठा हुए थे। उफ्फ, अब ये हूती कोई हमला नहीं करेंगे। वे हमारे जहाजों को फिर से कभी नहीं डूबा पाएंगे।' 25 सेकंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि हूती विद्रोही जमीन पर एक गोल घेरा बनाकर खड़े हुए हैं। अमेरिकी फाइटर जेट सर्कल के बीच में टारगेट सेट करता है और कुछ सेकंड के अदंर ही एक बम गिरा दिया जाता है। बड़ा सा धमाका होता है और पूरे इलाके में धुआं छा जाता है और बाद में वहां एक भी इंसान नजर नहीं आता। केवल एक गड्ढा बन जाता है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बम कितना शक्तिशाली था। महज एक झटके में हूती विद्रोहियों का सफाया हो गया।

अमेरिका ने नए हवाई हमले क्यों शुरू किए?
ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने 15 मार्च को यमन के हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए है। हूती विद्रोहियों ने नवंबर 2023 से इस साल जनवरी तक 100 से अधिक व्यापारिक जहाजों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया, जिसमें दो जहाज डूब गए और चार नाविक मारे गए। हूती गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायली युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से यह हमले कर रहे है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखते हुए कहा कि उनके प्रशासन ने हूतियों को निशाना बनाया है क्योंकि वे लगातार अमेरिकी जहाजों पर हमला कर रहे है। ट्रंप ने कहा, 'जब तक हम अपना उद्देश्य हासिल नहीं कर लेते, हम हमले जारी रखेंगे।'
यह भी पढ़ें: मेडिकेयर में कवर नहीं होगा मोटापा! ट्रंप ने प्रस्ताव को बताया 'महंगा'
ईरान का हूतियों से संबंध
ईरान ने लंबे समय से हूतियों को हथियार मुहैया कराए हैं। तेहरान नियमित रूप से विद्रोहियों को हथियार मुहैया कराने से इनकार करता है। पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के तहत, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम ने जनवरी 2024 से हूतियों के खिलाफ कई हवाई हमले किए। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज की दिसंबर की एक रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका और उसके सहयोगियों ने उस समय तक हूतियों पर 260 से अधिक बार हमला किया था।