अमेरिका और कनाडा के बीच 'टैरिफ वॉर' खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अमेरिका ने कनाडा के सॉफ्टवुड लकड़ी पर एक्स्ट्रा टैरिफ लागू किया है जिससे अब यूएस के लिए एक बड़ा संकट पैदा हो सकता है।
दरअसल, ट्रंप ने 2 अप्रैल, 2025 से कनाडा के सॉफ्टवुड लकड़ी पर शुल्क बढ़ाकर 27 फीसदी करने की बात कही है। इसके अलावा अतिरिक्त टैरिफ लागू करने का भी फैसला किया है। ऐसे में अब अमेरिका पर भारी मुसीबत आ सकती है, जिसके बिना कोई अमेरिकी नहीं रह सकता है और वो है- टॉयलेट पेपर।
यह भी पढ़ें: विदेशी छात्रों को हमास से हमदर्दी पड़ेगी भारी, US से निकालेंगे ट्रम्प
अमेरिका में टॉयलेट पेपर की होगी कमी?
जी हां, अमेरिका में टॉयलेट पेपर की भारी कमी देखने को मिल सकती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के इस कदम से नॉर्दर्न ब्लीच्ड सॉफ्टवुड क्राफ्ट पल्प प्रभावित हो सकती है। बता दें कि इसका कच्चा माल अमेरिकी टॉयलेट पेपर और पेपर टॉवल बनाने के लिए किया जाता है।
अमेरिका में टॉयलेट पेपर का लगभग 10 फीसदी आयात होता है, जिसमें से आधा कनाडा से आता है। पिछले साल, अमेरिका ने 2 मिलियन टन कनाडाई एनबीएसके का आयात किया था। ग्लोबल पल्प मार्केट इंफॉर्मेशन के ट्रस्टेड प्रोवाइडर्स के अध्यक्ष ब्रायन मैकक्ले ने बताया कि अगर कनाडा की पल्प मिलें बंद हो जाती हैं तो बहुत मुश्किलें आ सकती है।
यह भी पढ़ें: म्यांमार: मलबे का लगा पहाड़, क्षतिग्रस्त सड़कें, रेस्क्यू हुआ मुश्किल
अमेरिका को आ सकती है दिक्कतें
मैकक्ले ने चेतावनी दी कि यदि लकड़ी पर आयात कर 50% से अधिक हो जाता है, तो इससे कुछ मिलें व्यवसाय से बाहर हो जाएंगी, और लकड़ी के चिप्स की आपूर्ति कम हो जाएगी। दरअसल, अमेरिका, कनाडा पर इस मामले में बहुत ज्यादा निर्भर हैं। इससे लागत बढ़ेगी और संभवतः उत्पादन कम होने लगेगा।
यह भी पढ़ें: ईद के मौके पर पसीजा PAK तालिबान का दिल, 3 दिन युद्धविराम की घोषणा की
ट्रंप की टैरिफ धमकी
लंबे समय से चल रहे व्यापार विवाद के बीच, अमेरिका वर्तमान में कनाडाई लकड़ी पर 14 प्रतिशत से अधिक शुल्क लगाता है जिसे अब अमेरिका 27 फीसदी करने वाला है। कई कनाडाई वस्तुओं पर व्हाइट हाउस ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इसका मतलब यह होगा कि आयात कुल मिलाकर लगभग 52 प्रतिशत हो जाएगा। ट्रंप ने बार-बार टैरिफ बढ़ाने की धमकी देते हुए दावा किया है कि अमेरिका को कनाडाई लकड़ी की कोई जरूरत नहीं है।