logo

ट्रेंडिंग:

ट्रंप ने पुतिन को किया फोन, जेलेंस्की भी पड़े नरम; अब आगे क्या होगा?

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मीटिंग हुई। इस मीटिंग में क्या-क्या हुआ? अब आगे क्या होगा? सबकुछ जानते हैं।

trump zelensky meeting

व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और ट्रंप। (Photo Credit: PTI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच सोमवार को व्हाइट हाउस में अहम मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कई यूरोपीय नेता भी मौजूद रहे। 6 महीने के भीतर ट्रंप और जेलेंस्की की व्हाइट हाउस में यह दूसरी मुलाकात रही। इससे पहले 15 अगस्त को ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में भी मीटिंग की थी। सोमवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग में सीजफायर को लेकर तो कुछ खास नहीं निकला। हालांकि, ट्रंप समेत यूरोपीय नेताओं ने जल्द ही रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर होने की उम्मीद जताई है।

 

जेलेंस्की के साथ मीटिंग के दौरान ही ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि जल्द ही जेलेंस्की और पुतिन के बीच भी एक मीटिंग होगी। ट्रंप ने बताया कि वह जेलेंस्की और पुतिन के बीच मीटिंग करवाने की कोशिश कर रहे हैं। यह ट्राइलेटरल मीटिंग होगी, जिसमें ट्रंप, जेलेंस्की और पुतिन एक ही मेज पर बैठकर बातचीत करेंगे।

 

इस मीटिंग का मकसद था साढ़े तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करवाना और एक स्थायी शांति समझौते पर पहुंचना। इस मीटिंग से पहले ट्रंप ने कहा था कि जेलेंस्की चाहें तो अभी युद्ध खत्म कर सकते हैं।

मीटिंग का सार क्या रहा?

  • पुतिन के साथ मीटिंग: जेलेंस्की के साथ जब मीटिंग चल रही थी, तभी ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को फोन घुमाया। रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने बताया कि ट्रंप और पुतिन के बीच लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई। पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति ने रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच सीधी बातचीत का समर्थन किया है। वहीं, ट्रंप ने कहा कि वह जेलेंस्की और पुतिन के बीच फेस-टू-फेस मीटिंग करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
  • यूक्रेन को सिक्योरिटी गारंटी: इस मीटिंग के दौरान यूक्रेन की सिक्योरिटी गारंटी पर भी चर्चा हुई। जेलेंस्की ने बताया कि सिक्योरिटी गारंटी के बदले यूरोपीय फंडिंग से यूक्रेन 90 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदेगा। अमेरिका से ड्रोन खरीद पर भी चर्चा हुई। जेलेंस्की ने बताया कि फिलहाल कोई समझौता नहीं हुआ है लेकिन अगले एक हफ्ते या 10 दिन के भीतर इसे लेकर डील हो सकती है।
  • यूक्रेन की जमीन: ट्रंप से मीटिंग के दौरान पुतिन ने साफ कर दिया है कि वह डोनबास चाहते हैं। हालांकि, जेलेंस्की अब तक इस पर तैयार नहीं हैं। मीटिंग के दौरान ओवल ऑफिस में यूक्रेन का नक्शा दिखाया गया, जिसमें रूसी कब्जे वाले इलाके शामिल थे। NATO चीफ मार्क रूटे ने कहा कि इसे लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे जेलेंस्की, पुतिन और ट्रंप के साथ ट्राइलेटरल मीटिंग में उठा सकते हैं।
  • रूस-यूक्रेन में सीजफायर: अब तक जेलेंस्की कह रहे थे कि जब तक सीजफायर नहीं होता, तब तक पुतिन के साथ मीटिंग नहीं करेंगे। हालांकि, सोमवार को उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन शर्त रखेगा तो रूस भी ऐसा ही करेगा। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा कि ट्रंप-पुतिन और जेलेंस्की की मीटिंग में सीजफायर पर सहमति बन सकती है। यूरोपीय नेताओं ने कहा कि अब ट्रंप को सीजफायर के लिए पुतिन पर दबाव बनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें-- 6 जंग रोकने का दावा कर चुके ट्रंप, 7वीं क्यों नहीं रोक पाए?

ट्रंप और पुतिन की मीटिंग में क्या-क्या हुआ?

व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ मीटिंग के लिए जेलेंस्की इस बार पूरी तैयारी के साथ गए थे। जेलेंस्की इस बार ब्लैक शर्ट और ब्लेजर पहनकर पहुंचे।

 

28 फरवरी को ओवल ऑफिस में मीटिंग के दौरान जिस रिपोर्टर ने जेलेंस्की की ड्रेस को लेकर निशाना साधा था, उसी ने अब कहा, 'आप बहुत अच्छे लग रहे हैं' इस पर ट्रंप ने कहा, 'मैंने भी यही कहा था' फिर ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, 'यह वही हैं, जिन्होंने पिछली बार आप पर हमला किया था' जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें याद है। इसके बाद मजाकिया अंदाज में जेलेंस्की ने रिपोर्टर से कहा, 'आप उसी सूट में हैं। मैं बदल गया लेकिन आप नहीं बदले'

 

 

राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने बार-बार दावा किया था कि वह एक दिन में रूस-यूक्रेन में जंग खत्म करवा देंगे लेकिन सोमवार को उन्होंने कहा कि इस बारे में जितना उन्होंने सोचा था, यह कहीं उससे ज्यादा जटिल था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सालों से चल रही यह लड़ाई जल्द ही खत्म हो सकती है।

 

ट्रंप ने कहा, 'एक या दो हफ्ते में हमें पता चल जाएगा कि हम इसे सुलझा पाएंगे या यह भयानक लड़ाई जारी रहेगी।' उन्होंने कहा कि अभी तक जिन मुद्दों पर सहमति नहीं बनी है, वे ज्यादा 'जटिल' नहीं है। उन्होंने कहा, 'फिर भी, बहुत सारे मुद्दे हैं, जो अनसुलझे हैं। मसलन, क्या यूक्रेन, रूस को कोई जमीन देगा? क्या यूक्रेन को रूसी आक्रमण के खिलाफ स्थायी सिक्योरिटी गारंटी मिलेगी?'

 

मीटिंग के दौरान जेलेंस्की ने अपनी पत्नी ओलेना जेलेंस्का की एक चिट्ठी ट्रंप की पत्नी मेलानिया के लिए दी।

 

 

इसी दौरान ट्रंप ने यूक्रेन में चुनाव न कराने को लेकर भी जेलेंस्की की टांग खींची। यूक्रेन में पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव होने थे लेकिन जंग के कारण इन्हें टाल दिया गया। इस पर ट्रंप ने मजाक करते हुए कहा कि अगर ऐसा अमेरिका में हुआ तो अच्छा नहीं होगा। ट्रंप ने कहा, 'आज से साढ़े तीन साल बाद अगर हम किसी के साथ युद्ध कर रहे होंगे और राष्ट्रपति चुनाव नहीं हुए तो मैं यह सोचकर हैरान हूं कि तब फेक न्यूज क्या कहेंगी'

 

यह भी पढ़ें-- डोनबास में ऐसा क्या है जिसे जंग खत्म करने के बदले मांग रहे पुतिन?

यूरोपीय नेताओं ने क्या-क्या कहा?

  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों: मुझे लगता है कि ट्रंप-पुतिन और जेलेंस्की की ट्राइलेटर मीटिंग जरूरी है, क्योंकि इसे सुलझाने का यही एकमात्र तरीका है। हम सभी इस मामले में यूक्रेन के साथ एकजुट हैं। हत्याओं को रोकने के लिए सीजफायर जरूरी है।
  • जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज: आगे का रास्ता और जटिल है। हम सभी अगली बैठक से पहले सीजफायर देखना चाहेंगे। मुझे लगता है कि अगली बैठक से पहले तक सीजफायर लागू किया जाए। हमें रूस पर दबाव बनाना चाहिए, क्योंकि बिना सीजफायर के शांति वार्ता की विश्वसनीयता पर सवाल उठेंगे।
  • ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर: मुझे लगता है कि इस मीटिंग से यूक्रेन की सिक्योरिटी गारंटी पर प्रगति हो सकती है। कई महीनों से हम यूक्रेन की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं और अमेरिका के साथ मिलकर इस पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। इस मीटिंग से यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा को लेकर एक ऐतिहासिक हल निकल सकता है।

  • इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी: हम कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करेंगे। पहला तो सिक्योरिटी गारंटी का मसला है, ताकि ऐसा दोबारा न हो। यह शांति के लिए जरूरी शर्त है। हम शांति और बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं।
  • NATO चीफ मार्क रूटे: मुझे लगता है कि अगर हम सही तरीके से काम करें तो इसे खत्म कर सकते हैं। हमें इसे खत्म करना ही होगा। हमें हत्याएं रोकनी होंगी। यह एक भयानक युद्ध है। हम इस चीज को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं।
  • यूरोपीयन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन: हम सभी यूक्रेन के लिए एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए मिलकर काम करने के लिए यहां हैं। यह वास्तव में हमारा साझा हित है। यह सुनकर अच्छा लगा कि हम सिक्योरिटी गारंटी पर काम कर रहे हैं।
  • फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंड स्टब: हमने 1944 में समाधान निकाल लिया था और अगर मैं आज की स्थिति के पहलू पर गौर करूं तो मुझे यकीन है कि हम 2025 में रूस के युद्ध को खत्म करने और एक स्थायी शांति स्थापित करने का समाधान निकालने में भी कामयाब होंगे।

यह भी पढ़ें-- पुतिन जीते, जेलेंस्की की हार? अलास्का में हुई अधूरी डील की कहानी

पुतिन और जेलेंस्की का आमना-सामना

मीटिंग के दौरान ही ट्रंप ने फोन पर 40 मिनट तक पुतिन से बात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह पुतिन और जेलेंस्की के बीच फेस-टू-फेस मीटिंग करवाने की तैयारी कर रहे हैं।

 

ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया। राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच एक बैठक की तैयारियां शुरू कर दीं हैं। इसमें दोनों राष्ट्रपति और मैं मौजूद रहूंगा। यह लगभग चार साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए एक बहुत अच्छा शुरुआती कदम था'

 

 

रूसी समाचार एजेंसी TASS ने रूस के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव के हवाले से कहा कि पुतिन और ट्रंप ने रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के बीच सीधी बातचीत जारी रखने का समर्थन किया।

 

वहीं, ट्रंप के साथ बैठक के बाद जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में कहा कि अगर रूस इस मीटिंग के लिए इच्छा नहीं दिखाता है तो हम अमेरिका के हिसाब से आगे बढ़ेंगे। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि वह बिना किसी शर्त के पुतिन के साथ मीटिंग करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि हमें बिना किसी शर्त के मिलना चाहिए और इस युद्ध को खत्म करने पर विचार करना चाहिए'

 

इस बीच जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने बताया कि पुतिन ने ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के दौरान अगले दो हफ्तों में जेलेंस्की से मिलने पर सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि अभी इस मीटिंग की जगह तय नहीं हुई है।

 

वहीं, NATO चीफ मार्क रूटे ने फॉक्स न्यूज से बात करते हुए कहा कि अगर रूस, यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत में सहयोग नहीं कर रहा है तो अमेरिका और यूरोप को मिलकर रूस पर टैरिफ और प्रतिबंध लगाने के मामले में और सख्ती दिखानी चाहिए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap