logo

ट्रेंडिंग:

तुर्बत में पाकिस्तानी सैनिकों के काफिले पर हमला, 11 की मौत

बलूचिस्तान के तुर्बत में सैनिकों को ले जा रही एक बस पर हमला किया गया। इसमें 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली।

Turbat Bus Attack in turbat

प्रतीकात्मक तस्वीर, Image Credit: Pexels

बलूचिस्तान के तुर्बत में सैनिकों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाकर हमला किया गया। इस हमले में पाकिस्तान के अर्धसैनिक फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के कम से कम 11 सैनिक मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। 

 

शनिवार को कराची से केच जा रहे एक काफिले पर यह हमला किया गया। अधिकारियों के अनुसार, काफिले में सात बसें और 6 एस्कॉर्ट वाहन शामिल थे।  लक्षित बस में 53 लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर एफसी कर्मी थे और दो एफसी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

 

बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली हमले की जिम्मेदारी

बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार, हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और 48 गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। समूह के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि मजीद ब्रिगेड, इसकी 'फिदाई' (आत्म-बलिदान) यूनिट ने हमला किया।  उन्होंने कहा कि जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी किया जाएगा।

 

सुरक्षा बल और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, और जांच शुरू करने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी।  बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार, क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जोहैब मोहसिन और उनके परिवार भी विस्फोट में घायल हो गया और अब उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 

 

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने की हमले की निंदा

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार, एसएसपी मोहसिन को मामूली चोटें आईं, जबकि उनके परिवार के चार सदस्य भी घायल हुए है। उन्होंने कहा कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मृतकों के शवों को उनके गृह जिलों में भेज दिया गया।

 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की और पीड़ितों के लिए प्रार्थना की। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने भी गहरा दुख व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap