अमेरिका के बढ़ते प्रभाव के बीच यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनीज श्माइगल ने मंगलवार को कहा कि कीव किसी भी वक्त अमेरिका के साथ 'मिनरल' डील साइन कर सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी सहायता रोके जाने के फैसले के बावजूद रूस के घुसपैठ का सामना करने के लिए यूक्रने 'सबकुछ' करेगा।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्माइगल ने कहा, 'इस एग्रीमेंट को साइन करके हम अमेरिका के साथ इस को-ऑपरेशन को शुरू करने को तैयार हैं।' उनका बयान ट्रंप द्वारा सैन्य सहायता रोके जाने की बात कहे जाने के बाद आया है। श्माइगल ने कहा कि अमेरिकी सहायता यूक्रेन और यूरोप के अस्तित्व के लिए जरूरी है।
यह भी पढ़ें: मणिपुर-कश्मीर पर UNHRC चीफ को भारत ने ऐसे दिया जवाब
यूक्रेन के अस्तित्व के लि जरूरी
उन्होंने कहा, 'हमें अमेरिका, यूरोप और जी-7 देशों से सिक्युरिटी गारंटी की जरूरत है। यह सिर्फ यूरोप के लिए ही नहीं बल्कि यूरोपियन यूनियन और पूरे यूरोप के अस्तित्व के लिए जरूरी है।'
ट्रंप को यूक्रेन को सैन्य सहायता रोकने का फैसला दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की तनावपूर्ण बहस के बाद आया है। ट्रंप के बयान पर रूस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह शांति के लिए बड़ा योगदान है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री मेदवेदेव ने कहा कि यह फैसला यूक्रेन को शांति के रास्ते पर जाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।